जिपं,कोतवाली और अस्पताल बने कोरोना के हॉटस्पॉट, स्कूलों के शिक्षक मिल रहे पॉजिटिव

Shri Mi
1 Min Read

कोरबा। जिला पंचायत ,कोतवाली और अस्पताल दो-तीन दिनों में जिला मुख्यालय के नए हॉटस्पॉट है। शासकीय कार्यालयों से कर्मचारी पॉजिटिव निकल रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला पंचायत और सिटी कोतवाली में सबसे ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। इन्हीं स्थानों से करीब 3 दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूलों में भी शिक्षक और उनके परिवार लगातार कोरोनावायरस मिल रहे हैं। जिसके कारण दिक्कत आ रही है। हालांकि विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद किए गए हैं लेकिन स्टाफ को खतरा बना हुआ है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुक्रवार को जिले के 142 नए कोरोना संक्रमित के साथ कोरोना ब्लास्ट हुआ। अभी लगभग साढ़े चार सौ एक्टिव केस जिले में है। संक्रमण का कहर सबसे अधिक सरकारी कर्मचारियों में देखने मिल रहा है। जो सीधे पब्लिक से जुड़े हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मास्क पहनकर सावधानी बरत रहे हैं लेकिन टीकाकरण और कोरोनावायरस ने लगे होने के कारण कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। सिटी कोतवाली के भी आधा दर्जन जवान और अधिकारी पॉजिटिव पाए गए हैं।पुलिस भी सीधे पब्लिक के टच में रहती है जिससे जवानों के संक्रमित होने का खतरा बना रहता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close