
क्षत्रिय समाज ने भी खोला मोर्चा…SP, IGP को थमाया VIDEO…कहा..राजनीतिक झगड़ा को..जातिगत रंग देने से बाज आएं..
बिलासपुर–क्षत्रिय समाज ने पुलिस कप्तान और आईजी कार्यालय का घेराव कर समाज के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई करने का दबाव बनाया। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ फिरकापरस्त लोगों को बिलासपुर की शांति पसंद नही है। ऐसे लोगों ने जैसे समाजिक सौहार्द्ध बिगाड़ने का ठेका ले लिया है। राजनीतिक लड़ाई…