पूर्व एमआईसी सदस्य राव का निधन..पूर्व मेयर वाणी राव ने कहा-कांग्रेस को फिर धक्का..खो दिया ईमानदार सिपाही
बिलासपुर—– पूर्व पार्षद एनएन राव का किम्स में निधन हो गया है। एलएन राव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तीन बार पार्षद रह चुके हैं। उनकी पत्नी डालर राव भी कांग्रेस की तरफ से निगम पार्षद रह चुकी हैं। पूर्व मेयर और कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री वाणी राव ने एलएन राव के निधन पर गहरा दुख…