एसबीआर कालेज में लॉ फेकल्टी की मांग…जनभागीदारी समिति का फैसला…खेल को मिलेगा विशेष बढ़ावा…

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—-शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जनभागीदारी समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यों के साथ विद्यार्थियों की सुविधाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। पिछले साल का लेखा जोखा और वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों की जानकारी ली गयी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   शुक्रवार को एसबीआर कालेज जनभागीदारी समिति की जरूरी बैठक हुई। सदस्यों ने जरूरी निर्णय लिए।छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को लेकर विशेष चर्चा हुई। आगामी परीक्षा को देखते हुए महाविद्यालय में नए कमरों के निर्माण और निर्माणाधीन कमरों में गर्मी के मद्देनजर बड़े कूलर पार्किंग का निर्णय लिया गया। महाविद्यालय के पीछे जर्जरबिल्डिंग को गिराकर नई बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

                            बैठक में महाविद्यालय परिसर को छात्रों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन में हरा-भरा करने का निर्मय लिया गया। विशेष प्रस्ताव पारित कर आगामी शिक्षण सत्र में लॉ फैकल्टी चलाने पर भी विचार विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों ने निकाय मंत्री अमर अग्रवाल के माध्यम से लॉ फेकेल्टी के की मांग को उच्च शिक्षा विभाग के सामने रखने का फैसला किया।

               जनभागीदारी समिति ने महाविद्यालय में खेल को बढ़ावा को लेकर विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया। बैठक में प्रमुख रुप से जनभागीदारी समिति के सदस्य एल्डरमैन मनीष अग्रवाल एल्डरमैन, पार्षद मनजीत गोस्वामी विधायक प्रतिनिधि सुरेश वाधवानी, राकेश तिवारी,सुनील सोंथालिया, रिंकू मित्रा, श्याम जी भाई पटेल, सिद्धार्थ दुबे, सुशील तिवारी,मनीष गुप्ता, छात्र संघ पूर्व प्रतिनिधि शरद यादव, एमएल नवरंग,सोहन राम मिंज डॉक्टर उषा शिवहरे, डॉक्टर ए.तिर्की, मधु दुबे, कमल अग्रवाल और महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल मुशर्रफ विशेष रूप से मौजूद थे।

close