Latest Weather Forecast: मौसम में बदलाव,इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, इस वजह से हो रहा मौसम परिवर्तन

Shri Mi

Latest Weather Forecast, IMD Alert।देशभर के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। कहीं तेज धूप तो कहीं बारिश का मौसम देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अगले दो हफ्ते में मौसम में आने वाले बदलावों को लेकर सूचना जारी की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Latest Weather Forecast।IMD के मुताबिक, जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चड़ीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पश्चिमी राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम में यह बदलाव अरब सागर से आ रही नमी और अलग अलग मौसम प्रणालियों के बनने से हो रहा है।

Latest Weather Forecast।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  ने जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट और बालिस्तान में 13 और 14 अप्रैल को भारी बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वहीं विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए यह अलर्ट केवल 14 अप्रैल तक जारी किया है।

Latest Weather Forecast।अगर पंजाब और उत्तराखंड की बात करें तो यहां हल्की बारिश , तेज़ आंधी और ओला वृष्टि की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा इन दो राज्यों के मैदानी इलाके प्रभावित होंगे। यह सिलसिला 13 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है।

पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी राजस्थान के मैदानी इलाकों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।  पूर्वी राजस्थान की तो यहां हवाओं की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है जबकि पश्चिमी राजस्थान से यह गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की बात कही गई है।

इसके अलावा  शनिवार को IMD द्वारा मध्य भारत पर बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि को लेकर जारी की गई सूचना में विभाग द्वारा कोई बदलाव नहीं किया गया है (ज्यादा जानकारी के लिए 11 अप्रैल IMD की हमारी ख़बर पढ़ें)

बात करें मध्य प्रदेश की तो अभी भी होशंगाबाद, बैतूल, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रेड कैटेगरी में रखा है। इसके अलावा लगभग 10 जिलों को ऑरेंज कैटेगरी में रखा गया है।

इधर राजस्थान की बात करे तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के बीच आज सुबह सीकर में मौसम साफ रहा। हालांकि गुरुवार शाम हुई बारिश के बाद रात के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 13 और 14 अप्रैल को सीकर में अंधड़ चलने के साथ बारिश की संभावना है।

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था। इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रिकार्ड किया गया था।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल 15 अप्रैल तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर रहने वाला है। सीकर में 13 और 14 अप्रैल को बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं या अंधड़ चलने की संभावना है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close