बीएसएनएल दे रहा हज़ार मे अनलिमिटेड डाटा पैक

Shri Mi
6 Min Read

launch♦मोबाइल, लैंड्लाइन और ब्रॉडबैंड के कई आकर्षक ऑफर
♦अनलिमिटेड डाटा देने वाली पहली टेलिकाम कंपनी
बिलासपुर।भारत सरकार की अग्रणी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने संचार के क्षेत्र में न सिर्फ तेजी से विकास कार्य किए बल्कि उपभोक्ताओं को तकनीक पर आधारित कई किफायती दूरसंचार सेवाएं भी प्रदान की है।बीएसएनएल ने पिछले महीने ही 25 अगस्त को अपने दो नए डाटा प्लान लॉंच कर टेलीकॉम इंडस्ट्रीज़ मे खलबली मचा दी है।बीएसएनएल अनलिमिटेड डाटा STVएसटीवी (STV) मात्र रूपए 1099/- में 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड डाटा के साथ स्पीड में किसी प्रकार की कमी को न करते हुए पेश किया है । यह टेलिकाम इंडस्ट्री में अपने प्रकार की पहली पेशकश है।वहीं डाटा स्पेशल टैरिफ वाउचर ( STV) के पुराने दामों में ही डाटा यूसेज को दुगना कर दिया है, यह पहले रूपए 549/- में 5GB डाटा  ही मिलता था अब इसी कीमत मे 10GB डाटा एक महीने यानि 30 दिन की अवधि के लिए देने की स्कीम लांच की है । जिससे उपभोक्ताओं को 100 % ज्यादा डाटा का लाभ मिल रहा है।

                                       कम दरों में नया डाटा STV मात्र रूपए 156/- में भी लांच किया गया है, जिसमें 2GB डाटा 10 दिनों के लिए है। ये सभी आॅफर पूरे भारत में एक साथ जन्माष्टमी के पर्व पर यानि 25 अगस्त से लागू किया गया है। स्टूडेंट स्पेशल प्रमोशनल प्लान के अंतर्गत 118/- रू. में स्टूडेंट्स को 1GB डाटा फ्री एवं रू. 10/- का  टाॅक टाइम  प्रथम माह के लिए एवं 1 वर्ष की वैधता प्राप्त होती है, यह  प्लान 17 सितंबर 2016 तक स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है। यह 20 जून 2016 में   90 दिनों के लिए चालू किया गया था । इसके अलावा MNP मे आने वाले ( पोर्ट इन) उपभोक्ताओं के लिए फ्री सिम प्रदान  किया जा रहा है। यह स्कीम 7नवंबर 2016 तक उपलब्ध है ।

                                      नेट के अलावा बीएसएनएल ने  टाप अप पर एक्स्ट्रा टाक टाइम रू. 550/-में रू.575/- का टाॅक टाइम एवं 1100/- में रू. 1200/- का टाक टाइम का तोहफा भी दिया है। बीएसएनएल 15 जून 2016 से फिर एक वर्ष के लिए नेशनल रोमिंग फ्री कर दी है । डाटा टैरिफ में अधिकतम कमी और अनलिमिटेड डाटा एस.टी.वी. को प्रस्तुत करते हुए बीएसएनएल डाटा उपभोक्ताओं में युवा वर्ग को बेहतर सेवा देने की आशा रखता है। इस सभी सस्ते प्लान और स्पेशल टैरिफ वाउचर की समस्त जानकारी बीएसएनएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है एवं टोल फ्री नंबर 1503 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं ।

                                        मोबाइल डाटा, टाकटाइम के बाद अब बारी आती है लैंड्लाइन की जिसमे बीएसएनएल ने नया लैंडलाइन कनेक्शन लेने के लिए मात्र 49/- मासिक किराये पर प्रदाय किया  जावेगा साथ ही संस्थापन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा, जो कि पहले छःमाह हेतु होगा,फिर सामान्य प्लान्स का चार्ज लिया जावेगा,यह स्कीम 15 अगस्त से 3 माह के लिये  उपलब्ध है।लैंडलाइन के ग्राहकों के लिए विभिन्न सुविधाओं को विस्तारित करते हुए अब प्रत्येक रविवार लैंडलाइन से लोकल एवं एसटीडी काॅल पूरे दिन फ्री में किसी भी नेटवर्क के ग्राहकों से बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के असीमित बात कर सकते हैं। इस  तरह शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लैंडलाइन उपभोक्ता लगातार 24घंटें तक किसी भी नेटवर्क में बात कर सकते हैं।बीएसएनएल के पूर्व की स्कीम जो लैंडलाइन/ब्राडबैंड उपभोक्ताओं को प्रत्येक दिन रात्रि  9बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री काल की सुविधा दी जा रही है, वह यथावत जारी रहेगी।

                                     साथ ही लैंड्लाइन के बाद अब बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को अत्यंत ही किफायती दरों पर विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के क्रम में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के हाई स्पीड FUP (फेयर यूसेज पालिसी) कोटा के पश्चात् न्यूनतम ब्राडबैंड स्पीड 1 GB कर दिया है। बीएसएनएल  ने आकर्षक रूप से अपने सभी विभिन्न ब्राडबैंड प्लान्स के फ्री FUP डाटा लिमिट को बढ़ा दिया है। इस उन्नयन से उपभोक्ताओं को बीएसएनएल की बेहतरीन ब्राडबैंड सेवा का सुखद अहसास होगा ।

 

 

 

 

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम

(1)  डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत बिलासपुर को प्रथम चरण में 249 ग्राम पंचायतों को आप्टिकल फाइबर से जोड़ने का लक्ष्य था, जिनमें से 249 ग्राम पंचायतों मे आप्टिकल फाइबर का कार्य पूर्ण कर लिया है  |

 

लैंडलाइन/ब्राडबैंड कनेक्शन लेने हेतु बीएसएनएल के  नजदीकी उपभोक्ता सेवा केन्द्र में सम्पर्क कर कनेक्शन बुक किया जा सकता है । बीएसएनएल की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी वेबसाइट http://Chhattisgarh.bsnl.co.in  पर उपलबध है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close