LB शिक्षक भी आल इंडिया सिविल सर्विस खेल में भाग ले सकेंगे,राज्य सरकार ने ट्रायल का शेड्यूल जारी किया..देखिए पूरा चयन ट्रायल प्रोग्राम

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।आल इंडिया सिविल सर्विस खेल में अब एलबी शिक्षक भी हिस्सा ले सकेंगे। राज्य सरकार ने आल इंडिया सिविल सर्विस खेल के ट्रायल के लिए जो कार्यक्रम तय किये हैं, उसमें एलबी शिक्षकों को भी भाग लेने का मौका मिलेगा।खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रतियोगिता के लिए ट्रायल में भाग लेने आने वाले प्रतियोगियों को विशेष अवकाश भी दिया जायेगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि राज्य सरकार ने अलग-अलग खेलों के लिए ट्रायल की तारीख तय की है, जिसके आधार पर टीम सेलेक्ट की जायेगी, जो आल इंडिया लेवल पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। हर साल आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पिछले साल पहली बार एलबी शिक्षकों को शिरकत करने का मौका मिला था।

गौरतलब हैं कि इससे पहले जो प्रतियोगिता आयोजित होती थी, उसमें सीधे तौर ये निर्देशित होता था कि शिक्षाकर्मी इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सकते हैं। 20 दिसंबर से ट्रायल की शुरुआत होगी, जो जनवरी के पहले सप्ताह तक आयोजित होगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close