Leave of Government Employees: कर्मचारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, बाहर जाने के लिए लेनी होगी अनुमति

Shri Mi

Leave of Government Employees।श्योपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। कभी भी देश में आदर्श आचार संहिता लागू की जा सकती है। जिला प्रशासन ने शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Leave of Government Employees।जारी आदेश के मुताबिक शासकीय काम के लिए भी अनुमति लेकर जिले से बाहर जाना होगा। जिले के कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने आदेश जारी किया है।

Leave of Government Employees।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार समस्त अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे तथा सार्वजनिक अवकाशों में भी समस्त विभाग में चुनाव संबंधित शाखा खुली रहेगी। साथ ही किसी अधिकारी, कर्मचारी को शासकीय कार्य से मुख्यालय से बाहर जाना हो तो उसकी अनुमति भी लिखित में प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

ऐसे कर्मचारी जो निर्वाचन आचार संहिता लागू होने से पूर्व से अवकाश पर हैं, उनके अवकाश प्रकरण जिला निर्वाचन कार्यालय को समस्त विभाग प्रमुख प्रस्तुत करेगे एवं जो कर्मचारी मेडिकल अवकाश पर हैं, उनके अवकाश मेडिकल बोर्ड की स्वीकृति उपरांत ही मान्य होगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close