व्याख्याता संवर्ग को आवश्यक अहर्ता हेतु B.Ed कराया जावे,सेवा जारी रखते हुए संपर्क पाठ्यक्रम से हो प्रशिक्षण

Shri Mi
2 Min Read

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा ने शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर व्याख्याता संवर्ग को आवश्यक अहर्ता हेतु B.Ed कराने की मांग की है।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, डॉ कोमल वैष्णव, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि विगत वर्षों में सहायक शिक्षकों को डी एल एड, डी पी ई कराया गया है। विभागीय बी एड में निर्धारित सीट होने के कारण व्याख्याता संवर्ग का प्रशिक्षित हो पाना सम्भव नही है, इसीलिए बड़ी संख्या में व्याख्याता संवर्ग अभी भी प्रशिक्षित नही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तारतम्य में शासकीय शालाओं में कार्यरत सभी नॉन बी. एड. व्याख्याता संवर्ग को एन आई ओ एस, पं सुंदरलाल शर्मा या एस सी ई आर टी में विशेष व्यवस्था द्वारा प्रशिक्षित कराया जाए, इससे इनके शिक्षण कौशल में अपेक्षित सुधार होगा।

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सभी व्याख्याता को B.Ed प्रशिक्षित होना अनिवार्य है, उक्त संस्थाओं द्वारा यदि B.Ed प्रशिक्षण कराया जाए तो सभी शासकीय शालाओं में कार्यरत व्याख्याता संवर्ग आवश्यक अहर्ता को एक साथ पूर्ण कर लेंगे, इसके लिए शुल्क निर्धारित कर संपर्क पाठ्यक्रम द्वारा समस्त व्याख्याता को प्रशिक्षित कराया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close