बिजली विभाग की लापरवाही..करंट की चपेट में आने से लाइनमैन रिंकू की मौत ..अधिकारी एक दूसरे पर मढ़ रहे दोष

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—सदर बाजार में बारिश के बीच बिजली का काम करते करंट लगने से बिजली कर्मी की मौत हो  गयी है। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। देखते ही देखते आसपास के दुकानदारों ने दुकान में ताला ज़ड़ दिया। 

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                 सदर बाजार क्षेत्र में हाईटेंशन तार के ऊपर से केवल काटने गए युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है। खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।  युवक की मौत के बाद कर्मचारियों में आक्रोश है।

              जानकारी के अनुसार दोपहर बाद सदर बाजार में करोना चौक के पास स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। इसके बाद कुछ लोगों के घरों के तार बुरी तरह से जल गए। लोगों ने विद्युत कंपनी को जानकारी दी। श्याम टॉकीज के सामने विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर में तैनात ठेके का कर्मचारी टिंकू राजपूत को अधिकारियों ने शिकायत के बाद बिजली ठीक करने भेजा।

               मौके पर पहुंचकर ठेका कर्मचारी ने आगजनी को रोकने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को फोन से जानकारी देते हुए सदर बाजार का विद्युत करंट बंद करने को कहा। इसके बाद अधिकारियों ने रिंकू राजपूत को बताया कि बिजली बंद कर दी गई है। इसलिए वह केबल को काट सकता है। इसके बाद रिंकू कोरोना चौक स्थित महेश ज्वेलर्स के  छत पर बिजली काटने पहुंचा। वह करंट की चपेट में आ गया।

                    और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। यद्यपि रिंकु को आनन-फानन में सिम्स लाया गया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। 

          घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर रिंकू की मौत और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। विद्युत विभाग के इंजीनियर अमर चौहान ने बताया कि इनवर्टर में करंट रिटर्न हो गया। इसलिए रिंकू की करंट लगने से मौत हो गयी है।

                  बहरहाल जांच का विषय है कि लाइनमैन की मौत के लिए जिम्मेदार कौन है।

TAGGED: , , ,
close