आधार नंबर को ईपिक डाटाबेस से लिंक करने लगेंगे विशेष शिविर

cgwallmanager
1 Min Read

linkरायपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को आधार नंबर को ईपिक डाटाबेस में लिंक करने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 7 जून, 5 जुलाई, 2 अगस्त  को बी.एल.ओ. कार्यालयीन समय में संबंधित विधानसभाओं के मतदान केन्द्र भवनों में बैठकर मतदाताओं से निर्धारित प्रारूप में आधार नंबर ईमेल आईडी नंबर, मोबाईल नंबर प्राप्त करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्णतः त्रुटि रहित तथा विश्वसनीय मतदाता सूची बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक कार्यक्रम नेशनल इलेक्टोरल रोल प्यूरिफिकेशन एंड ऑथेन्टिकेशन प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसके मुख्य बिन्दु आधार डाटा को ईपिक डाटा के साथ जोड़ना, मतदाताओं के डुप्लीकेट नाम हटाने संबंधी कार्यवाही करना, मतदाताओं के संबंध में त्रुटि सुधार करना, मतदाता फोटो क्वालिटी सुधार कार्य, मतदाता डाटाबेस में मोबाईल नंबर एवं ई-मेल आईडी की जानकारी अद्यतन करना है। साथ ही साथ माह मई में बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है।

close