शराबियों की बल्ले-बल्ले! अब सस्ती मिलेगी प्रीमियम ब्रांड की शराब

Shri Mi
3 Min Read

भले ही देश में महंगाई आसमान छू रही हो लेकिन  शराबियों के लिए दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी अच्छे दिन आ सकते हैं क्योंकि खबरें हैं कि अब उत्तर प्रदेश में प्रीमियम ब्रांड की शराब की कीमतों (Liquor Price in UP) में भारी कटौती हो सकती है जिसको लेकर योगी सरकार ने कंपनियों के साथ बातचीत की है.दरअसल, हालिया खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शराब की कीमतों में कटौती को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और शराब उत्पादक कंपनियों के बीच बातचीत में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. आने वाले कुछ दिनों में यूपी में सस्ती शराब मिलने लगेगी. जानकारी के मुताबिक 36 प्रीमियम ब्रैंड्स पर शराब बनाने वाली कंपनियों ने एमआरपी कम कर दिया है. इनमें Absolut Vodka, Jameson Ballentine’s, Glenlivet और Aberlour शामिल हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में क्यों सस्ती है शराब

वहीं इस मामले में यूपी के ही एक्साइज डिपार्टमेंट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब विदेशी माल की खेप देश के किसी बंदरगाह पर पहुंचती है तो यह मूल लैंडिंग लागत होती है. इसके बाद खेप पर कस्टम शुल्क लागू होते हैं. इसके बाद बंदरगाह छोड़ने की अनुमति देने से पहले कंसाइनमेंट पर कस्टम टैरिफ लगाया जाता है और एक्स-कस्टम बॉन्ड वैल्यू निर्धारित की जाती है.

इसके बाद राज्य सरकारें एक्साइज ड्यूटी लगाती हैं और कंपनियां ग्राहकों के लिए कीमतें तय करने से पहले उसमें अपना मुनाफा जोड़ देती हैं. विभाग ने पाया कि यूपी और दिल्ली में एक्स-कस्टम बॉन्ड मूल्य और समान शुल्क ढांचे के समान स्तर के बावजूद यूपी में (Liquor Price in UP) दिल्ली की तुलना में कीमतें ज्यादा हैं. 

अधिकारी ने बताया है कि उत्पादकों से कहा गया कि वह कारण पर विचार करें ताकि कीमतें दिल्ली के बराबर आ सकें. नतीजतन, कीमतें उसी स्तर पर लाई गईं और इससे ग्राहकों को फायदा होगा और उन्हें एक ही ब्रैंड के लिए दिल्ली और यूपी में अलग-अलग कीमत नहीं चुकानी होगी.ऐसे में आने वाले कुछ समय में ही यूपी के लोगों के लिए शराब उपलब्ध होगी. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close