CG-स्पेशल एजुकेंटर के पद हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

Shri Mi
1 Min Read

उत्तर बस्तर कांकेर-समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विकासखण्ड स्तर पर समावेशी शिक्षा के सफल संचालन एवं उनके गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए स्पेशल एजुकेंटर के 07 पद पर अस्थाई संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। निर्धारित तिथि तक स्पेशल एजुकेंटर 07 पद के विरूद्ध 136 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। प्राप्त आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों का प्रथम चरण में परीक्षण पश्चात् पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जिले के वेबसाईट www.kanker.gov.in में अपलोड किया गया है तथा जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर कार्यालय के  सूचना पटल पर चस्पा किया गया है, जिसका अवलोकन कर सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला शिक्षा अधिकारी श्री भुवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जारी किये गये सूची में अगर किसी भी अभ्यर्थी को आपत्ति होने पर 16 सितम्बर दिन शुक्रवार तक कार्यालयीन समय में जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा माध्यमिक कांकेर में आवेदन प्रस्तुत कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति के निराकरण हेतु अभ्यर्थी को प्रमाणित दस्तावेज अपने आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले दावा आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close