एकलव्य आदर्श विद्यालयों में शिक्षकीय पद के लिए पात्र-अपात्र की सूची जारी,इस तारीख तक दावा-आपत्ति

Shri Mi
1 Min Read

राजनांदगांव-जिले में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यालयों में व्याख्याता, शिक्षक (पीजीटी, टीजीटी) के रिक्त पदों के भर्ती हेतु ऑनलाईन प्राप्त मेरिट सूची से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर पात्र और अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति हो तो सप्रमाण दावा-आपत्ति 28 जनवरी को शाम 5 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति में पद का नाम विषय पात्र और अपात्र सूची में सरल क्रमांक तथा पंजीयन क्रमांक का उल्लेख अनिवार्य रूप से करना होगा। इसके लिए पदवार आवेदक की सूची जिले की वेबसाईट www.Rajnandgaon.nic.in पर अवलोकन किया जा सकता है। इस सूची का अवलोकन कार्यालयीन अवधि में कार्यालय में भी किया जा सकता है।click here to join my whatsapp news group

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों जिला राजनांदगांव में स्वीकृत सेटअप अनुसार शिक्षकीय पद हेतु प्रतिनियुक्ति पर पदों की भर्ती हेतु कार्यालय आयुक्त, पदेन सचिव, छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति, अटल नगर नवा रायपुर के पत्र अनुसार 7 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।    

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close