
World Cup: सेमीफाइनल की कंफर्म टिकट के लिए कल इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
बर्मिंघम-आईसीसी विश्व कप-2019 में एक मुकाबले का पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार था. यह मुकाबला उन दो टीमों के बीच है, जिन्हें इस विश्व कप की दो सबसे बड़ी दावेदार और मजबूत टीमों में गिना जा रहा है. यह दोनों टीमें हैं मेजबान इंग्लैंड और भारत. रविवार को ऐजबेस्टन में इस विश्व कप…