कोरोना का कहर,16 Hot spot में 31 मार्च तक लगा लॉकडाउन

Shri Mi
1 Min Read

मुंबई। Maharashtra Lockdown News: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस ने एक बार फिर से राज्य में 2020 की तरह ही  तांडव मचाना शुरू कर दिया है. मुंबई में कोरोना के नए एक्टिव केसों की संख्या में 89 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यही वजह है कि अब मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है और कोरोना के केसेज की वजह से एक बार फिर से महाराष्ट्र के कई शहरों में  फिर से लॉकडाउन की आहट लौट आई है.मुंबई के ठाणे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को  काबू में करने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर से लॉकडाउन को अपनाया है और इस वजह से ठाणे के 16 हॉटस्पॉट में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ठाणे शहर के 16 हॉटस्पॉट में 13 मार्च से 31 मार्च के बीच लॉकडाउन की घोषणा की गई है. ठाणे नगर आयुक्त विपिन शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के कारण यह निर्णय लिया गया है.

यह भी पढे-नए स्कूल खोलने गिनती के आवेदन,कई स्कूलो मे ताले

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close