Lockdown-इंस्पेक्शन पर निकले आईजी काबरा,चार जवानों को किया सस्पेंड

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर।कोरोना को लेकर देश में लॉकडाउन 2 लागू किया गया है। जिसे सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस हर वो कदम उठा रही है, जिससे की लॉकडाउन की लक्ष्मण रेखा को कोई ना लांघ सके। जो लॉकडाउन की मर्यादा का उल्लंघन करने सड़कों पर बेवजह व अकारण घूमने निकल रहें है, उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध भी पंजीबद्ध किया जा रहा है।रविवार की देर शाम बिलासपुर संभाग के आईजी दीपांशु काबरा बिलासपुर शहर में लॉकडॉउन ड्यूटी का औचक निरीक्षण करने के लिए सड़कों पर निकले हुए थे। इस दौरान लॉकडाउन कार्य में लापरवाही बरतने के चलते 4 पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप(NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

इसमें आईजी दीपांशु काबरा ने ट्रैफिक थाने से दो और कोतवाली थाने से दो पुलिस जवानों को सस्पेंड किया है। वहीं आईजी दीपांशु काबरा के औचक निरीक्षण में निकलने से बिलासपुर पुलिस में जमकर खलबली भी मची हुई है। बहरहाल लॉकडाउन की ड्यूटी का अनुपालन नहीं करने पर चार जवानों के खिलाफ कार्यवाही की गाज गिरी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close