lockdown Archive
18 Apr 2021
लॉकडाउन-कर्फ्यू का असर कोरोना टीकाकरण पर ना पड़े, केंद्र का सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र

दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लॉकडाउन और कर्फ्यू को लेकर एक पत्र लिखा है. पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उनकी तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से वैक्सीनेशन अभियान में
16 Apr 2021
मजदूरों को फिर सता रहा लॉकडाउन का डर,24 घंटे में तेजी से बढ़ा पलायन,पिछले साल की पीड़ा से अबतक नहीं उभरे प्रवासी

दिल्ली।कोरोना जिस तरह से भारत में पैर पसार रहा है उसे देखते हुए लोगों के दिल में एक सवाल उठने लगा है कि कहीं देश में लॉकडाउन तो नहीं लगने वाला. इस सवाल का जवाब तो आने वाले वक्त में मिलेगा लेकिन, लॉकडाउन के डर से प्रवासी मजदूरों का पलायन पिछले 24 घंटे में तेजी
15 Apr 2021
छग के इस जिले में भी लगा लॉकडाउन, तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमाएं सील,इन गतिविधियो की छूट

बीजापुर। ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े,यहा क्लिक करे – छत्तीसगढ़ मे कोरोना का संक्रामण दिन प्रतिदिन पैर पसारता जा रहा है। एक के बाद एक कोरोना मरीजों को अपने आगोश में ले रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लगातार प्रदेश के अनेक जिलो मे लॉकडाउन का दौर जारी है,
15 Apr 2021
LOCKDOWN का जायजा लेने प्रतापपुर पहुंचे कलेक्टर,गाईडलाइन के नियमों का कड़ाई से पालन करने दिए निर्देश

सूरजपुर-कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक लाॅकडाॅउन लगाया गया है। अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है। कलेक्टर रणबीर शर्मा स्वयं लाॅकडाउन के नियमों को पालन हो रहा है या नहीं इसका जायजा लेने प्रतापपुर पहुंचकर गली एवं विभिन्न वार्डो का भ्रमण
14 Apr 2021
LOCKDOWN-बिलासपुर में अज्ञाकारी सन्नाटे का पहला दिन..सड़क-चौराहे सब अपनी जगह..सख्त पहरे के बीच…सिर्फ मेडिकल दुकानों का ताला खुला

बिलासपुर—-यद्यपि पिछले एक साल के बीच दूसरी बार 14 अप्रैल को बिलासपुर में भी सख्त लाकडाउन लागू हुआ। इस बार लाकडाउन कुछ ज्यादा ही सख्त है। लेकिन जनता में इसे लेकर बेचैनी बिलकुल नहीं है। मतलब ऐसा लगा कि जैसे लोगों को इसका इन्तजार था। सड़क पर आज कोई फालतू घूमता नजर नहीं आया। इक्का
13 Apr 2021
VIDEO:कैसी रहेगी लाकडाउन में व्यवस्था..SDM तखतपुर व कोटा ने बताया-सख्ती से होगा नियम का पालन

बिलासपुर—-14 अप्रैल 2021 को जैसे ही सूरज की पहली किरण जमीन पर पड़ेगी..प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बिलासपुर में भी लोग लाकडाउन के बीच आंख खोलेंगे। शहर में सन्नाटा पसरा रहेगा। लोगों की दिनचर्या निश्चित रूप से अलग रहेगी। लेकिन हमेशा गुलजार रहने वाली सड़कें वीरान हो जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना चैन
11 Apr 2021
सूरजपुर जिले की सभी सीमाएँ सील,लगा LOCKDOWN,मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय में खुलने की होगी अनुमति

सूरजपुर-छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) नियंत्रण के संबंध में इस कार्यालय द्वारा धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के अधीन के अंतर्गत 10 अप्रैल 2021 जारी किये गये हैं। वर्तमान में कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अनुक्रम में जिला
11 Apr 2021
Lockdown Extended-बढ़ाया गया लॉकडाउन, इन शहरों में बाहर निकलने पर पाबंदी

भोपाल।देशभर में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. आज 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 794 मौतें हुई हैं. स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा
11 Apr 2021
राजधानी मे कोरोना को लेकर कड़ी पाबंदियां, रेस्तरां, मेट्रो-बस 50% क्षमता से चलेंगे,शादी में अधिकतम 50 लोग

दिल्ली। में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पाबंदियों की लंबी फेहरिस्त जारी की है. ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी. दिल्ली में सभी तरह की सामाजिक/ राजनीतिक/ स्पोर्ट्स/ एंटरटेनमेंट/ अकादमी/सांस्कृतिक/ धार्मिक/ त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक लगाई गई है. सभी स्विमिंग पूल बंद किए गए हैं. केवल वह
09 Apr 2021
कोरोना वायरस केसों में फिर सबसे बड़ा उछाल,देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले साव लाख के पार

नयी दिल्ली-देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार दूसरे दिन भी नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 69,289 सक्रिय मामले बढ़कर 9,79,608 पहुंच गए।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस
08 Apr 2021
TS Singhdeo के बयान का मर्म समझना जरूरी..प्रशासन को लेना होगा सख्त फैसला..जनता गंभीर नहीं

बिलासपुर—रायपुर में सख्त लाकडॉउन के बाद न्यायधानी और अन्य जिलों में लाकडॉउन की सुगबुगाहट तेज हो गयी है। प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा के बयान में छिपी चिन्ता को समझा जा सकता है। उन्होने भी स्पष्ट किया है कि समय रहते सम्भलना जरूरी है। वर्ना बुहत देर हो जाएगी।कोरोना के
07 Apr 2021
छग मे आज 10310 नए मामले,दूसरे दिन भी मौतों की हाफ सेंचुरी,इन 20 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव,देखिये प्रदेश का हाल

रायपुर।राज्य में आज रात 09.00 बजे तक 10310 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 3302 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 20 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले कुछ दिनों प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा
07 Apr 2021
अधिकारियों-कर्मचारियो के अवकाश पर प्रतिबंध

जशपुर।कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है। उन्होंने कहा कि अतिआवश्यक परिस्थिति में अधोहस्ताक्षरी के अनुमति के पश्चात् अवकाश में प्रस्थान करेंगे अथवा मुख्यालय से बाहर रहंेगे।उन्होंने कहा कि उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान रखते हुए जिला जशपुर में पदस्थ सभी
07 Apr 2021
सभी शासकीय कार्यालय तीन माह तक सप्ताह में पाँच दिन लगेंगे,रविवार को रहेगा लॉकडाउन

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, प्रदेश के समस्त शासकीय कार्यालय आगामी तीन माह तक सोमवार से शुक्रवार तक सप्ताह में पाँच दिन लगेंगे। शनिवार एवं रविवार को कार्यालय बंद रहेंगे।बैठक
06 Apr 2021
सख्त LOCKDOWN-CG के इस जिले मे अब तक का सबसे सख्त लाकडाउन

दुर्ग। जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलने वाला लाकडाउन अब तक का सबसे सख्त लाकडाउन होगा। लाकडाउन के कार्यान्वयन की रणनीति के संबंध में आज महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। इसमें कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने अधिकारियों को विस्तार से निर्देश दिये। बैठक में
03 Apr 2021
CG CORONA-पांच अप्रैल की शाम से 6 बजे तक ही खुली रहेगी दुकानें…इस जिले में कलेक्टर ने जारी किया आदेश,पढिए इन गतिविधियो को रहेगी छूट

धमतरी-कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जारी आदेशों के तहत जिले की सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम छः से सुबह छः बजे तक बंद रहेंगी। आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, दुग्ध पार्लर और गैस एजेंसियां उक्त प्रतिबंध से
03 Apr 2021
छत्तीसगढ़ मे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले,मौत के आंकड़ो मे भी इजाफा,पढिए अब तक किस जिले मे हुई सबसे अधिक लोगो की मौत

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमित मामलों के साथ-साथ मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को प्रदेश में 4174 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी।शुक्रवार को 945 मरीज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए. प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 321873 और एक्टिव मरीजों की संख्या 31858 है।छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4247 मौतें हुई
02 Apr 2021
VIDEO-राजधानी मे कोरोना की चौथी Wave है,CM बोले-सरकार का LOCKDOWN करने का कोई विचार नहीं,जरूरत पड़ी तो….

नई दिल्ली-देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे केसों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस बारे में दिल्ली के लोगों की सलाह लेकर कोई फैसला किया जाएगा.प्रेस कॉन्फ्रेंस मे सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ
01 Apr 2021
CG मे कोरोना के बढ़ते मामले,चीफ सेक्रेटरी ले रहे सभी कलेक्टर-एसपी की बैठक

रायपुर।छग मे कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर समेत कई जिलो मे कोरोना ने अपने पैर पसारे है। बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार, अफसरों और आम जनता की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. इसी बीच मंत्रालय में हाईलेवल की बैठक चल रही है. मुख्य सचिव अमिताभ
27 Mar 2021
कोरोना वायरस रोकने में नाइट कर्फ्यू या आंशिक लॉकडाउन ज्यादा असरदार नहीं:स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

नई दिल्ली-देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना से रोकने में नाइट कर्फ्यू और शनिवार-रविवार को लगाए जाने वाले कर्फ्यू ज़्यादा असरदार नहीं हैं. उनका मानना है कि वैक्सीनेशन से ही कोरोना की दूसरी लहर पर लगाम लगाई जा सकती है. बता