राष्ट्रीय लोक अदलात में भौतिक और वर्चुअल सुनवाई..हाईकोर्ट के दो बैंच में 101 मामलों का निराकरण..प्रदेश में कुल 31 खण्डपीठ में सुने गए प्रकरण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
राष्ट्रीय लोक अदालत हाईकोर्ट की फाइल फोटो
बिलासपुर—- प्रदेश में साल में दूसरी बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाईकोर्ट परिसर में किया गया। साथ ही अलग-अलग मामलों की सुनवाई को लेकर प्रदेश भर के अलग अलग जिलों में भी एक दिवसीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में किए गए सैकड़ों लोगों के मामलों की सुनवाई हुई। लोगो को लोक अदालत का फायदा भी हुआ।
 
                        कोरोना वैश्विक महामारी के सोशल प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए फिजिकली और वर्चुअली अलग-अलग मामलों की सुनवाई की गयी। न्यायधानी बिलासपुर अंतर्गत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को मिलाकर कुल 31 खंडपीठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के राजीनामा योग्य मामलों पर सुनवाई हुई।
 
                                  बिलासपुर स्थित हाईकोर्ट में दो बेंच लोक अदालत की सुनवाई हुई। एक बैंच में जस्टिस गौतम भादुरी और सहयोगी सदस्य सचिन राजपूत ने मामले को सुना। जबकि दूसरे बैंच में जस्टिस रजनी दुबे और सदस्य संदीप दुबे ने प्रकरणों को देखा। दोनों  बेंच में कुल 101 मामलों का निराकरण किया गया। जो कि एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है।
 
                जबकि अलग-अलग जिलों में सैकड़ों मामलों का निराकरण अब तक किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में बिजली पानी से लेकर पारिवारिक विवाद और आपसी समझौते के सभी मामलों की बारीकी से सुनवाई हुई। सभी पक्षों की राय लेकर मामलों का निराकरण किया गया।
 
           बताते चलें कि साल में दूसरी बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। सुबह से ही लोक अदालत में मामलों से जुड़े पक्षों की उपस्थिति बनी रही।
close