लोकसुराज में आवेदकों की मांग…सोसायटी से चाहिए 7 पाव दारू…कब आएंगे अच्छे दिन…भगवान का वास्ता, शादी करवा दो

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

IMG-20180115-WA0036  बिलासपुर–  तीन दिवसीय लोकसुराज अभियान का पहला चरण 14 जनवरी को खत्म हुआ। आवेदनों की स्कूटनी शुरू हो चुकी है। समस्याओं और सवालों को विभागवार आनलाइन भेजा जा रहा है। अधिकारियों को अजीबो गरीब सवालों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ अटपटे और अजूबे सवाल अधिकारियों की गले की फांस बन चुकी है। अधिकारी परेशान हैं कि आवेदनों को निराकरण के लिए किस विभाग को भेजा जाए। सीजी वाल को कुछ ऐसे आवेदन मिले हैं…जिसे पढ़कर पाठक प्रतिक्रिया जाहिर करने से बाज नहीं आएगा।बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लाक में आवेदकों की समस्या और मांग ने अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। कुछ आवेदनों को तो अधिकारियों ने आनलाइन सम्बधित विभागों तक पहुंचा दिया है। लेकिन कुछ ऐसे भी आवेदन मिले हैं…जिसे अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि समस्या को किस किस विभाग के हवाले किया जाए।
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

सोसायटी से दारू की मांग

                         तखतपुर ब्लाक के ग्रााम सावंतपुर निवासी रामकुमार पिता लखनलाल का आवेदन अधिकारियों को हंसने पर मजबूर किया है। अधिकारियों ने तो आवेदन को फारवर्ड भी कर दिया है। आवेदक ने मांग की है कि शराब के लिए 20-25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। पीकर लौटते समय नशा भी उतर जाता है। जिसके कारण समय और रूपए के साथ मूड खराब हो जाता है। इसलिए शराब की विक्री सोसायटी से हो। सरकार रोज नहीं तो सप्ताह में कम से कम एक दिन रविवार को दिन के हिसाब से 7 पाव शराब राशन कार्ड से दे। अधिकारियों ने आवेदन पत्र को आबकारी विभाग को फारवर्ड कर दिया है।

अच्छे दिन कब आएंगेIMG-20180115-WA0037

            एक आवेदक ने तो प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि अच्छे दिन कब आएंगे। तखतपुर ब्लाक के पथर्रा गांव के दिनेश नन्दवंशी ने  लिखा है कि प्रधानमंत्री जी अच्छे का इंतजार कर रहा हूं…किस दरवाजे से आएगा। क्या कलियुग खत्म होने के बाद आएगा। निवेदन है कि अच्छे दिन  लाने की कृपा करें। अधिकारियों ने दिनेश के आवेदन को जनसंपर्क विभाग को फारवर्ड कर दिया है।

शादी के लिए लड़की चाहिए

                           बिनौरी निवासी जगदीश पिता पालन ने अपने आवेदन में शादी के लिए लड़की की मांग की है। जगदीश के पत्र को अधिकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय के खाते में डाल दिया है। जगदीश ने अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी उम्र 25 साल हो गयी है। पिछले कई साल से शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा हूं। लेकिन शादी के लड़की मिल नहीं रही है। जगदीश ने लिखा है कि प्रधानमंत्री महोदय मेरी गुहार सुने और लड़की ढूंठ कर मेरी शादी करवाने दें।

            फिलहाल लोकसुराज के प्रथम तीन दिन के अभियान में रोचक समस्या और रोचक सवाल आ रहे हैं। अधिकारी भी परेशान हैं कि आखिर इन सवालों को कहां भेजा जाए। जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो। फिलहाल दारू,शादी और अच्छे दिन वाले प्रश्न लोगों को जमकर गुदगुदा रहे हैं।

close