
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा…सिम्स को मेजर सर्जरी की जरूरत…नहीं किया इंकार…दुर्गती के लिए मुखिया जिम्मेदार…खत्म करेंगे जड़ता
बिलासपुर— पत्रकार वार्ता में पत्रकार सवालों का गोला दागते रहे तो स्वास्थ्य मंत्री भी बार बार कहते नजर आए कि अब समय आ गया है कि मेजर सर्जरी कर सिम्स की जड़ता को दूर किया जाए। सिम्स की अव्यवस्था के लिए केवल और केवल व्यवस्था जिम्मेदार है । लेकिन इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना…