BJP कार्यकर्ताओं के लिये प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी

Chief Editor
2 Min Read

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव में शानदार जीत से उत्साहित सत्तारुढ़ भाजपा प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं के लिये प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगी।मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने शनिवार को बताया कि प्रदेश भर में भाजपा के 1059 मंडलों में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा जिसमें पार्टी की विचारधारा, कार्य संस्कृति, इतिहास, चुनाव प्रबंधन, मीडिया, सोशल मीडिया और कल्याणकारी गतिविधियों जैसे विषयों पर प्रशिक्षण सत्र होंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने इस बात से इंकार किया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य रूप से ज्योतिरादित्य सिधिंया के साथ कांग्रेस से छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के लिये आयोजित किया जा रहा है।भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम हर दो साल की अवधि में होते रहते हैं और इससे कुछ और मतलब नहीं निकाला जाना चाहिये, इस तरह के कार्यक्रमों से संगठन का आधार मजबूत होता है और कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति विचारधारा के साथ समर्पण के साथ काम करने के प्रेरणा देता है।

मध्यप्रदेश में तीन नवंबर को हुए 28 सीटों पर उपचुनाव में 19 सीटें भाजपा ने और नौ सीटें कांग्रेस ने जीती हैं।उल्लेखनीय है कि मार्च माह में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई थी, जिसके कारण कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। फिर 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनी। इसके बाद कांग्रेस के तीन अन्य विधायक भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जबकि तीन सीटें विधायकों के निधन होने से खाली हुई थीं।

close