
कैमरे में कैद होगी मतगणना की गतिविधियां….कलेक्टर ने बताया..मस्तूरी की सबसे ज्यादा और बिलासपुर की कम चक्रों में होगी गिनती
बिलासपुर— 23 मई को कोनी स्थित इंजीनियरिंग कालेज भवन में लोकसभा बिलासपुर के मतों की गिनती होगी। व्यवस्था को पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त कर लिया गया है। मतगणना का काम सुबह आठ बजे शुरू होकर अन्तिम परिणाम तक होगा। पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके बाद ईव्हीएम मशीनों के मतों को खोला…