आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए रखें सभी आवश्यक तैयारियां

Shri Mi
4 Min Read

बूंदी/विधानसभा आम चुनाव, 2023 को लेकर की गई तैयारियों की मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बैठक लेकर समीक्षा की। इसमें आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए दीवारों सहित अन्य स्थानों पर लगे राजनीतिक दलों तथा योजनाओं के प्रचार प्रसार संबंधी विज्ञापनों को हटाने के लिए चिन्हित कर लिया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि विज्ञापन को हटाने से पूर्व और हटाने के बाद उसकी फोटोग्राफी आवश्यक रूप से करवाई जावे। इसका रिकॉर्ड संधारित कर अपने पास सुरक्षित रखें।

उन्होंने निर्देश दिए कि व्यक्तिगत संपत्ति पर प्रदर्शित विज्ञापन अथवा प्रचार सामग्री को हटाने का प्रयास किया जावे, साथ ही यदि संपत्ति के मालिक द्वारा इस संबंध में किसी तरह की आपत्ति दर्ज करवाई जाती है तो ऐसी स्थिति में संपत्ति के मालिक से इस बाबत लिखित में लिया जावे। इस संबंध में संबंधित क्लस्टर प्रभारी पटवारी से रिपोर्ट भी ली जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आचार संहिता लागू होने के बाद बोर्ड बैठक नहीं हो।

उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव आचार संहिता लगने के तुरंत बाद कोई भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं करें, इसकी सुनिश्चिता की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी कार्यालयों, संस्थाओं एवं विद्यालयों में योजनाओं के प्रचार प्रसार संबंधी किसी भी तरह के विज्ञापन प्रदर्शित नहीं हो, इसकी पूर्ण सुनिश्चितता की जावे।

डॉ. गोस्वामी ने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्यों तथा स्वीकृत किए गए कार्यों सूची बनाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आचार संहिता लागू होने के बाद स्वीकृत कार्यों के निर्माण कार्य शुरू नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण के मामलों में तुरंत कार्यवाही की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जावे। इसमें प्राप्त होने वाले शिकायतों का तुरंत निस्तारण किया जावे। इसके अलावा फेक न्यूज के मामलों में संबंधित आरओ को इसकी जानकारी दी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनलों पर पूर्ण निगरानी रखी जावे।

न्होंने निर्देश दिए कि सभी उपखंड अधिकारी उनके क्षेत्र में स्थापित मतदान केन्द्रों का आवश्यक रूप से निरीक्षण करें। साथ ही इस दौरान मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं आदि की सुनिश्चितता कर ली जावे। इसके अलावा बूथ पर संबंधित बीएलओ का नाम व मोबाइल नम्बर, विधानसभा का नाम , मतदान केन्द्र संख्या आदि विवरण अंकित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मतदान केन्द्रों पर चारदीवारी नहीं हैं वहां तारबंदी करवाई जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि ईसीआई द्वारा जारी किए गए ऐप की जानकारी रखें।

बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज परिडवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) नवरत्न कोली, सभी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त मोती शंकर नागर, सभी ईओ आदि मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close