malhotra kiran Archive
05 Dec 2018
एंजेला मर्केल 8वीं बार बनीं दुनिया की सबसे ताकतवर महिला,पढिए फोर्ब्स टॉप 100 में भारत से इन्हे मिली जगह

नईदिल्ली-अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स ने इस साल के शीर्ष 100 ताकतवर महिलाओं की सूची जारी कर दी है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल लगातार 8वीं बार सूची के टॉप पर जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. वहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे दूसरे स्थान पर हैं. जबकि अंतरराष्ट्रीय वित्त कोष की प्रबंध निदेशका क्रीस्टिन लागराडे तीसरे,