खाक हो गयी गरीबों की सब्जी मण्डी ..अरबों कमाने वाले जोन ने किया शर्मसार….नहीं है दमकल टीम…कैसे करेंगे अपनी सुरक्षा

BHASKAR MISHRA
7 Min Read

  बिलासपुर–बीती रात्रि बुधवारी सब्जी मण्डी धू-धू कर राख हो गयी। कुछ भी नहीं बचा। मण्डी से लगे एक दर्जन से अधिक गुमटियां भी जलकर खाक हो गयीं। पुलिस जानकारी के अनुसार घटना करीब रात्रि ढाई से तीन बजे की है। आनन फानन में जिला प्रशासन से दमकल टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। आग इतनी इतनी जबरदस्त लगी है कि सुबह तक दमकल टीम को आग बुझाने का काम करना पड़ा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    दुख की बात है कि इतनी बडी घटना के बाद भी रेल प्रशासन नहीं जागा। देश का सबसे अमीर बिलासपुर रेलवे जोन के पास फायर ब्रिगेड की टीम नहीं है। यदि ऐसा ही रहा तो रेलवे जोन के अधिकारी अपने आप को आपात स्थिति में कैसे बजाएंगे।

                        बीती रात्रि रेलवे स्टेशन और डीआरएम कार्यालय से चन्द कदम दूर बुधवारी सब्जी मण्डी जलकर खाक हो गयी। आग इतनी भयावह थी कि दमकल टीम को काबू करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन चार घण्टे बाद तीन दमकल टीम ने आग को काबू में किया। आग बुझाने का काम करीब सुबह तक चलता रहा। आग लगने की खबर के बाद मौके पर रेलवे अधिकारियों के अलावा सब्जी मण्डी के व्यापारी भी पहुंच गए। लोगों को नियंत्रित करने में पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

                   आग लगने की पहली जानकारी तोरवा पुलिस को मिली। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि बुधवारी बाजार सब्जी मण्डी पुलिस का गश्त पाइंट है। आग लगने से कुछ देर पहले पुलिस की गश्त टीम पाइंट पर ही थी। इसी दौरान सब्जी मण्डी के बीच आग की लपट दिखाई दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आग की लपटें फैल चुकी थी।

                                      परिवेश तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी तत्काल पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा रेल प्रशासन को दी गयी। मौके पर तत्काल पुलिस जवान के अलावा एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर भी पहुंच गए। रेल अधिकारियों के अलावा व्यापारी की मौके पर भीड़ लग गयी। पुलिस प्रशासन ने तत्काल निगम और जिला प्रशासन से सम्पर्क कर दमकल टीम भेजने को कहा। फायरब्रिगेड़ की तीन गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची। करीब तीन से चार घण्टे के बाद आग पर काबू पाया गया।

                तीनों दमकल टीम ने कई बार आग पर पानी का छिड़काव किया। एडिश्नल एसपी नीरज चन्द्राकर और थाना प्रभारी परिवेश ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। कयास लगाया जा रहा है कि ठण्ड का समय है। किसी ने अलाव जलाया होगा। अलाव की चिन्गारी मण्डी के किसी पोलिथिन टेन्ट तक पहुंच गयी। शायद इसके बाद ही आग लगी है।

अरबों का लदान करने वाले रेलवे के पास दमकल टीम नहीं

                     आए दिन रेलवे प्रशासन नम्बर वन कमाऊ जोन का दावा करता है। शर्म की बात है कि जोन के पास इस तरह की घटना से बचने या बचाने के लिए दमकल टीम नहीं है। रेलवे परिसर में कहीं भी आग लग जाए…उसके पास जिला प्रशासन के सामने हाथ फैलाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। पिछली बार ठीक इसी तरह बुधवारी बाजार के एक दुकान में लगी…जिला फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन ने बीते हादसे को गंभीरता से नहीं लिया। बस रूपया का माला जपने वाला बिलासपुर जोन प्रशासन अपनी हेकड़ी दिखाता है। ईश्वर ना करे ऐसा कुछ हो कि सरकारी भवन में कोई हादसा हो जाए और समय पर जिला प्रशासन की दमकल टीम ना पहुंचे…इसके बाद भयावह स्थिति का आकलन किया जा सकता है। शर्म आती है कि बिलासपुर रेलवे जोन के पास फायर ब्रिगेड अमला नहीं है।

कई बार लिखा पत्र..किया निवेदन

                थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि रेलवे प्रशासन को पूर्व में कई बार दमकल टीम रखने के लिए पत्र लिखा गया है। शासन की तरफ से व्यक्तिगत मिलकर फायरब्रिगेड की टीम रखने को कहा गया। लेकिन रेलवे प्रशासन ने ना तो निवेदन को गंभीरता से लिया और ना ही व्यक्तिगत प्रयास को तवज्जों ही दी। यदि रेलवे के पास दमकल की टीम होती तो शायद इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। क्योंकि जिला और पुलिस की टीम को शहर से आने में समय लगता है। तब तक रेलवे की दमकल टीम काम कर सकती थी।

गरीबों का जल गया बांस,तिरपाल और पोलीथिन

                                     आगजनी के बाद सब्जी मण्डी में यद्यपि किसी प्रकार का तार्किक नुकसान नहीं हुआ है। बहुत बड़ी आर्थिक हानि भी नहीं हुई है। सबकी जान सुरक्षित है। लेकिन गरीबों का टेन्ट पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। मण्डी में रोज कमाने और रोज खाने वाले सब्जी विक्रेता सब्जी बेचकर पेट पाल रहे थे। रेलवे प्रशासन ने इन्हे कई बार हटने का आदेश दिया है। लेकिन कहीं दूसरी जगह स्थान नहीं होने के कारण आस पास के ग्रामीण  बुधवारी बाजार सब्जी मण्डी में टेन्ट लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सूखे बास,पोलीथिन और तिरपाल के कारण आग तेजी से फैला। जिसके कारण किसी भी टेन्ट को सुरक्षित नहीं बचाया जा सका। मण्डी के आस पास दर्जनों चाय और छोटे मोटे रोजगारी करने वालों की गुंमटियां भी जलकर खाक हो गयी है।

व्यापारियों से मांगेगे जानकारी

               परिवेश तिवारी ने बताया कि किसका कितना टेन्ट जला। क्या क्या जल गया। सभी की शिकायतों को आज थाना में सुना जाएगा। मामले को नोट किया जाएगा। इसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर जरूरी कार्रवाई की जाएगा।

Share This Article
close