Manish Sisodia Arrested: अगर दोषी साबित होते हैं मनीष सिसोदिया, तो हो सकती है इतने साल की सजा

Shri Mi
3 Min Read

Manish Sisodia Arrested: ,दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Arrested) को सीबीआई ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई रविवार सुबह से ही मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही थी और 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने धारा 120B और 477B के तहत मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक इस पूरी गिरफ्तारी पर एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 120B और 477A के तहत गिरफ्तार किया है। 120B धारा तब लगाई जाती है जब लगता है कि आरोपी ने आपराधिक षड्यंत्र किया है। हालांकि इसमें आरोपी को लंबे समय तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता। इस मामले में अगर आरोप साबित होता है तो उसे 6 महीने तक की सजा सुनाई जा सकती है। या फिर उसके ऊपर आर्थिक दंड लगाया जा सकता है या फिर दोनों लगा सकता है।

वहीं धारा 477A, ​​’खातों का फर्जीवाड़ा’ के अपराध को परिभाषित और दंडित करती है। इसके प्रावधान के अनुसार, जो कोई क्लर्क, अधिकारी या नौकर होने के नाते, या उस क्षमता में कार्यरत या कार्य कर रहा है, जानबूझकर और किसी भी पुस्तक, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, कागज, लेखन, या जो उसके कब्जे में है, जानबूझकर और धोखाधड़ी के इरादे से, यदि वह ऐसा करने के लिए उकसाता है, तो उसे कारावास से दंडित किया जा सकता है। इस आरोप में सात साल तक की सजा हो सकती है और अर्थदंड भी लगाया जा सकता है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होने के बाद आम आदमी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी ने इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मनीष सिसोदिया ईमानदार आदमी हैं। वह देश की सेवा करते रहे हैं। उन्होंने वंचित छात्रों के लिए कड़ी मेहनत की और दिल्ली में सरकारी स्कूलों को बदल दिया। आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हम देख रहे हैं कि देश भर में कितने ईमानदार और राष्ट्रवादी लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।”

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close