मंत्री,सांसद,विधायक और अफसर करेंगे स्कूलों का निरीक्षण

Chief Editor
2 Min Read

mantri

Join Our WhatsApp Group Join Now

रायपुर ।    मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बुधवार को  यहां पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में राज्यव्यापी डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस अभियान में शालाओं के निरीक्षण के लिए जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों का आव्हान किया कि वे भावी पीढ़ी के शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अपना अमूल्य और सक्रिय योगदान दें।

उन्होंने कहा कि यह अभियान शिक्षा के लिए सामाजिक गतिशीलता की अवधारणा पर आधारित है। स्कूलों से खुद भी जुड़े और स्थानीय समाज को भी जोड़े। इस अभियान से जुड़कर आपको समाज के प्रति  अपने कर्तव्यों के निर्वहन का जहां अवसर मिलेगा, वहीं बच्चों की शिक्षा में योगदान देकर संतुष्टि भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का हम सबका सामूहिक प्रयास होगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 15 हजार 866 प्राथमिक  और उच्च प्राथमिक (मिडिल) स्कूलों का निरीक्षण आठ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मंत्री, सांसद, विधायक सहित लगभग आठ हजार अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। एक व्यक्ति दो स्कूलों का निरीक्षण करेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिरायु अभियान भी गुणवत्ता अभियान के साथ-साथ संचालित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत आगामी चार माह में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उनके निःशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी

close