Chhattisgarh में माओवादी हमला, 10 जवानों समेत 11 की मौत

Shri Mi
3 Min Read

Chhattisgarh के दंतेवाड़ा में संदिग्ध माओवादियों के हमले में सुरक्षाबलों के 10 जवान और एक वाहन चालक की मौत हो गई है. हमले में मारे गए जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की खबर के बाद दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था.पुलिस ने बताया कि माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के बाद लौटते समय संदिग्ध माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट किया, जिससे अभियान में शामिल डीआरजी जवानों का एक वाहन चपेट में आ गया.

इस वाहन में सवार 10 जवान और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए अतिरिक्त जवानों को रवाना किया गया है.हमले के बाद नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में एक आपातकालीन उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

नक्सल मामलों के आईजी ओपी पॉल ने कहा है कि दंतेवाड़ा के डीआईजी, एसपी के अलावा एडीजी बस्तर और आईजी बस्तर भी घटनास्थल पर उपस्थित हैं.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया है, “ज़िला दंतेवाडा के थाना अरनपुर क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली. दंतेवाड़ा डीआईजी ने एक अभियान संचालित किया था. अभियान के बाद जब ज़िला मुख्यालय वापस लौट रहे थे इस दौरान डीआरजी गाड़ी को आईईडी के जरिए टार्गेट किया गया. ”

उन्होंने बताया, “इस घटना में हमारा एक वाहन आईईडी की चपेट में आ गया. उसमें 10 डीआरजी जवान और एक सिविल ड्राइवर समेत कुल 11 लोगों की शहादत हो गई.”दंतेवाड़ा में हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना कर्नाटक का दौरा रद्द कर दिया है. वे चुनाव प्रचार के लिए कर्नाटक जाने वाले थे. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल गुरुवार को दंतेवाड़ा जाएँगे.

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया है कि मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है.साहू ने कहा, “ये कहना उचित नहीं होगा कि लगातार हमले हो रहे हैं, नक्सली हमले को हम हमेशा नाकाम करते रहे हैं और उन्हें खदेड़ने में कामयाब हुए हैं.”उन्होंने कहा, “बीच बीच में एक आध घटनाएं होती हैं, जो उनकी उपस्थिति दर्शाने के लिए दिख जाता है.”

हमले में मारे गए सभी जवानों और ड्राइवर की पहचान हो गई है. अधिकारियों ने इनके नाम बताए हैं.

  • जोगा सोढी
  • मुन्ना राम कड़ती
  • संतोष तामो
  • दुल्गो मण्डावी
  • लखमू मरकाम
  • जोगा कवासी
  • हरिराम मण्डावी
  • राजू राम करटम
  • जयराम पोड़ियाम
  • जगदीश कवासी
  • धनीराम यादव (ड्राइवर)
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close