जशपुर में मयाली बनेगा एक आकर्षक टूरिज़म स्पॉट -यू डी मिंज ,बटरफ्लाई पार्क एवं बर्ड सेंचुरी विकसित करने के लिए मयाली में पौधरोपण

Chief Editor
2 Min Read

जशपुर । मयाली नेचर कैम्प को टूरिज़म के रूप मे विकसित करने के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यूडी मिंज के द्वारा सुनियोजित रूप से कार्य किया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज मयाली नेचर कैम्प (मयाली डेम) में लॉक डाउन के समय बनाये गए टापू में बर्ड सेंचुरी और बटरफ्लाई पार्क स्थापना के लिए चिन्हित स्थल पर अनुकूलित पौधे रोपे गए । जिससे कि भविष्य में तितली और पक्षियों के अनुरूप पेड़ पौधे समय से विकसित हो सके। आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में नारियल, अर्जुन के भी पौधे वृहत रूप से लगाये गए हैं।
संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी यूडी मिंज कहा कि मयाली में पर्यटकों को आकर्षित करने की दृष्टि से योजना अनुसार काम किया जा रहा है। इस स्थान को पर्यटन स्थल डेवलप करने के लिए कई प्रस्ताव तैयार हैं , जिसपर काम किया जा रहा है। निश्चित रूप से आने वाले समय मे यह आकर्षण का केंद्र बनेगा। बारिश के बाद डेम में पानी कम होने पर पर्यटन के लिए इसमें और भी कार्य किये जाएंगे। जल्द ही हम सबके लिए मयाली एक बेहतरीन टूरिज़म स्पॉट बनेगा।
संसदीय सचिव ने कहा इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा लोग पौधरोपण के कार्य से जुड़े हैं प्रकृति प्रेमियों की संख्या में अच्छी वृद्धि हुई है मै शुरू से वनों के संरक्षण पर्यावरण की रक्षा करने संकल्पित हूँ इस बारिश पँचायत स्तर पर हमने पौधारोपण शुरू किया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने कहा हमने एक लाख पौधे लगाने संकल्प लिया था । जिसमे सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यक्रमों में लगाये गए पौधे शामिल हैं।आने वाले समय मे हमारा जिला यहां के घाट फ्लावर वैली के रूप में विकसित होंगे । इसके लिए हम पूरे जशपुर वासियों का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने पौधारोपण के कार्यक्रम में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया तथा हम उम्मीद करते हैं यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close