बिलासपुर मे अब मेडिकल मोबाइल यूनिट में भी लगेगा टीका,वैक्सीनेशन बढ़ाने यहाँ 8 और नए सेंटर खोले गए,देखे सूची

Shri Mi
4 Min Read

बिलासपुर-टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए शहरी सीमा में नगर निगम द्वारा 8 और नए सेंटर तैयार किए गए हैं जहाँ आज से निःशुल्क टीकाकरण शुरू हो जाएगा। नए सेंटर को मिलाकर अब शहर में कुल 36 केंद्रों में कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जाएगा। टीका के लिए फोटोयुक्त परिचय पत्र जैसे आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ज़रूरी है,जिसे अपने साथ ले जाना होगा।बिलासपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना का दूसरा लहर काफ़ी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसे नियंत्रित करने प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इस महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन और कारगार तरीका है अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण। इसके लिए निगम सीमा क्षेत्र में पूर्व में 28 जगहों पर टीकाकरण के लिए केंद्र बनाएं गए थे,जहाँ भीड़ अधिक हो रही थी इसके अलावा आबादी के पूरे लोगों को टीका नहीं लग पा रहा था साथ ही सेंटर दूर होने से लोगों को तकलीफ़ों का भी सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए तथा अधिक से अधिक लोग टीका लगवा सकें इसके लिए महापौर श्री राम शरण यादव ने कलेक्टर डाॅ सारांश मित्तर और कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी से वैक्सीन सेंटर बढ़ाए जाने को लेकर चर्चा किए,जिसके बाद पर निगम द्वारा 8 नए जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया हैं,जहाँ आज से स्वास्थ्य विभाग की टीम टीका लगाने का कार्य करेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मेडिकल मोबाइल यूनिट में भी लगेगा टीका 
शहर के स्लम एरिया में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मेडिकल मोबाइल यूनिट में भी महापौर श्री राम शरण यादव के निर्देश पर टीका लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। मोहल्लों में मोबाइल यूनिट पहुंचकर लोग टीका लगवा सकतें हैं।

लोगों को प्रेरित करने घर-घर पहुंच रहा निगम का अमला 
टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम की टीम सभी वार्डों में घूमकर 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी जुटा कर उन्हें टीका लगवाने प्रेरित कर रही है। निगम द्वारा जोन स्तर पर टीम गठित की गई है,जो सभी वार्डों का चक्कर लगा रहें हैं।

टीका ज़रूर लगवाएं-महापौर
इस अवसर पर महापौर श्री राम शरण यादव ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की इस टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बनें और 46 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वर्ग के लोग टीका लगवाएं और खुद तथा अपने परिवार को सुरक्षित करें। 

टीकाकरण ज़रूरी है-सभापति 
सभापति श्री शेख़ नजीरूद्दीन ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण आवश्यक है। इसके लिए श्री शेख़ ने अपील करते हुए कहा की कोरोना से सुरक्षा के लिए आमजन स्वयं से आगे आएं और टीका लगवाएं तथा अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

इन जगहों पर लगाया जा रहा निःशुल्क टीका 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिट्टी सिम्स
जिला अस्पताल
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चौक
रेलवे अस्पताल
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमुनगर
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगियाडीह
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर
आयुर्वेदिक काॅलेज
सांस्कृतिक भवन सकरी
 वार्ड कार्यालय मंगला
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा
 हाई स्कूल तिफरा
 देवकीनंदन स्कूल
 अंबेडकर स्कूल
 लाल बहादुर स्कूल
 लाला लाजपतराय स्कूल
 किम्स
 हायर सेकेंडरी स्कूल मोपका
 हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगराजपारा
 हायर सेकेंडरी स्कूल खमतराई
 हायर सेकेंडरी स्कूल बिरकोना
 हायर सेकेंडरी स्कूल कोनी

आठ नए केंद्र 
तारबाहर इंग्लिश मीडियम स्कूल, बाल मुकुंद स्कूल, मंगल भवन वार्ड क्रमांक 21,संजय तरण पुष्कर, प्राथमिक शाला चिल्हाटी, दीनदयाल कालोनी, एस एच सी मंगला,परसदा माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 68

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close