छत्तीसगढ़ में ऐसे बदल गई मंत्री की सीट, यहाँ भी हो चुका है उनके नाम का विरोध…!

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी।2018 की भूपेश सरकार में पीएचई मंत्री रहे गुरु रुद्र कुमार की सीट बदली गई है गुरु रुद्र कुमार अहिरवारा सीट से लड़ते आए हैं अब 2023 में उन्हें नवागढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

2018 के चुनाव में गुरु रुद्र कुमार को करीब अस्सी हजार वोट मिले थे।वही दूसरे नंबर में भाजपा के राजमहंत सांवला को संतावन हजार वोट मिले।

गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ से प्रत्याशियों बनाए जाने को लेकर पार्टी को कई विरोध भी देखने मिले।बीते दिनों में कांग्रेस भवन के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ नजर आई थी। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की थी।

सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नवागढ़ विधानसभा में गुरु रुद्र कुमार को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग कर रहे थे। बता दें वर्तमान में गुरु रुद्र अहिवारा क्षेत्र से विधायक हैं।

कार्यकर्ताओं की मांग थी कि स्थानीय विधायक गुरुदयाल बंजारे को प्रत्याशी बनाया जाए। इसे लेकर कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा था।

बता दें कि नवरात्र के पहिले दिन कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। पहले चरण की 19 सीटों के साथ अन्य 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं।

 6 नए चेहरों को मौका दिया गया है साथ ही 7 विधायकों की टिकट कटी है। जगदलपुर सीट पर नाम की घोषणा नहीं की गई है।

पूर्व सीएम रमन सिंह के सामने कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को मौका दिया है। पंडरिया से ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल, खुज्जी से छन्नी साहू, अंतागढ़ से अनूप नाग, कांकेर से शिशुपाल सोरी, दंतेवाड़ा से देवती कर्मा का टिकट कटा है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close