दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों व कर्मचारियों के 31 मार्च तक मासिक- दैनिक न्यूनतम वेतन निर्धारित

Shri Mi
2 Min Read

कोण्डागांव/ श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 01 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक के लिए मासिक वेतनभोगी एवं अंशकालिन कर्मचारियों हेतु देय महंगाई भत्ते दर में वृद्धि के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा उक्त दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों हेतु परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता को सम्मिलित कर वेतन का निर्धारण किया गया है। जिसके तहत् उच्च कुशल श्रेणी के कम्प्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, बॉयलर ऑपरेटर, प्रबंधक, अधीक्षक, लाइब्रेरियन इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन के लिए क्रमशः 414 रूपये, 406 रूपये एवं 397 रूपये दैनिक वेतन निर्धारित किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी तरह कुशल श्रेणी के सहायक सुपरवाईजर, मुंशी, फिटर, मशीन ऑपरेटर, हल्का वाहन चालक, सहायक सुरक्षा निरीक्षक, सहायक मेशन, पम्प ऑपरेटर, फायर मैन, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन हेतु क्रमशः 388 रूपये, 379 रूपये और 371 रूपये दैनिक वेतन नियत किया गया है। वहीं अर्धकुशल श्रेणी के सहायक फिटर, सहायक वेल्डर, सहायक मेकेनिक, स्टोर सहायक, सहायक ऑपरेटर, सहायक इलेक्ट्रीशियन, टाइम कीपर, विक्रय सहायक, सहायक मशीन ऑपरेटर, सहायक सुरक्षा निरीक्षक, सहायक सुपरवाईजर इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन के लिए क्रमशः 362 रूपये, 354 रूपये एवं 345 रूपये दैनिक वेतन निर्धारित किया गया है। अकुशल श्रेणी के चौकीदार, स्वीपर, डाक रनर, सुरक्षा गार्ड, वाहन परिचालक, क्लीनर, आया, सहायक पम्प अटेंडेंट, मजदूर, कुली, रेजा, वॉचमैन, हैल्पर इत्यादि पदों के अ, ब एवं स जोन हेतु क्रमशः 341 रूपये, 332 रूपये एवं 323 रूपये दैनिक वेतन नियत किया गया है। कोण्डागांव नगरपालिका परिषद सीमा क्षेत्र व नगरपालिका परिषद सीमा के 08 किलोमीटर तक के परिधि क्षेत्र को ब श्रेणी निर्धारित किया गया है तथा 08 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए स श्रेणी के आधार पर न्यूनतम मजदूरी का दर निर्धारित किया गया है। जिसके आधार पर गणना करते हुए न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close