कहीं से भी ख़रीद कर ले आयें झूठे आँकडें, कांग्रेस के काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ेगी- चंदेल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बेरोजगारी दर के आंकड़े पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जम कर भ्रष्टाचार करना और आंकड़ों की बाजीगरी दिखाना, फर्जी आंकड़े जुगाड़ कर प्रदेश की जनता को भ्रमित करने की कोशिश करना भूपेश बघेल सरकार का अकेला काम रह गया है।नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि जिस राज्य में चपरासी के 90 पद के लिए सवा दो लाख लोग आवेदन करते हों, उस राज्य में बेरोजगारी के ऐसे आंकड़े पर इतराना आखिर क्या है? प्रदेश का एक-एक व्यक्ति इस झूठ और फरेब की सरकार को जान गया है। अब चाहे तुर्की से लाइक खरीद कर लाएं या इटली से झूठे आंकड़े, इनके काठ की हांडी अब फिर चढ़ने वाली नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राजधानी में जुटी एक लाख तरुणाई ने बता दिया था कि निजी कम्पनी से जुगाड़े गए इनके आंकड़े कितने किताबी हैं और प्रदेश के युवाओं की नज़र में इनकी विश्वसनीयता क्या है।नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि अगर भूपेश सरकार में हिम्मत थी तो ये आंकड़े विधानसभा में पटल पर रख कर देखते। वहां इनके 5 लाख नौकरी के फर्जी दावे की पोल खुल गई फिर भी बघेल ज़रा भी शर्मिन्दा नहीं हुए।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 22 हज़ार से अधिक महिलाओं का रोजगार छीन कर ऐसे दावे करने वाली सरकार, 10 लाख युवाओं को 25 सौ रुपया प्रति माह देने का लिखित वादा कर उससे सीधे तौर पर मुकर जाने वाली सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा शासन के दौरान बहाल राज्य के पांच लाख से अधिक शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर हैं, जिस तरह संविदा कर्मचारी, दैनिक वेतनभोगी समेत सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं, उसके बाद भी ऐसे दावे करने को क्या कहा जाय?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close