यहां दूल्हा समेत मां-भाई भी कोरोना संक्रमित, भेजे गए अस्पताल

Shri Mi
1 Min Read

कांकेर। कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के बीच अंदरूनी इलाकों में शादी समारोह कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा है। ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना के मामलों को लेकर थोड़ा भी गंभीर नजर नहीं हैं। अंतागढ़ के सेमरपारा में शादी समारोह में उमड़ी भीड़ की सूचना पर प्रशासन टीम ने छापा मारा और मौजूद लोगों की जांच की तो दूल्हा, उसकी मां और बड़ा भाई को संक्रमित मिले। प्रशासन ने इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए दूल्हे और उसके भाई के खिलाफ महामारी के दौर में लापरवाही बरतने को लेकर एफ आई आर दर्ज की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अंतागढ़ के सेमरपारा में शादी समारोह में भारी भीड़ की सूचना पर प्रशासन की टीम ने मौके पर दबिश दी थी। जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों की कोरोना जांच की तो दूल्हा,उसकी मां तथा बड़ा भाई कोविड पॉजिटिव मिले। जिन्हें ने तत्काल कोविड सेंटर गया। वही परिवार के द्वारा शादी को लेकर प्रशासन से अनुमति भी नहीं दी गई थी जिसके बाद तहसीलदार लोमेश मिरी ने अंतागढ़ थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close