मोटर सायकल और मोबाइल लूट के आरोपी गिरफ्तार..न्यायालय में पेश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—सिरगिट्टी पुलिस ने मोटरसायल और मोबाइल लूटे के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी घटना के समय मोटरसायकल मालिक को मारापीटा और जान से मारने की धमकी भी दी थी। दोनों के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर सिरगिट्टी थाना में आईपीसी की धारा 294,323, 508,394, और 34 के तहत 11 दिसम्बर की रात्रि को अपराध दर्ज किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित थानेश्वर साहू एक नीजि मॉल में सेल्समैन का काम करता है। रोज की तरह वह 11 दिसम्बर की रात्रि करीब 10 बजे रात्रि अपने घर चकरभाठा वापस जा रहा था। नए बस स्टैण्ड रोड तिफरा के पास अपनी साइड से सड़क पर जा रहा था। सामने से एक स्कूटी पर सवाल दो लोग शराब के नशे में गलत साइड में आ रहे थे। इसी बीच दोनों ने नशे की हालत में स्कूटी को मोटर सायकल से टकरा दिया। इसके बाद दोनों नीचे गिर गए। 

                  पीड़ित ने बताया कि दोनों ने इसके बाद मारपीट शुरू कर दिया। गाली गलौच भी  दिया। मारपीट के दौरान उसके कंधे, दाहिने पैर में चोट पहुंची है। दोनों उसकी मोटरसायल और मोबाइल बैग,टिफिन बाक्स,ग्लब्स लेकर फरार हो गए। इस दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

                            सिरगिट्टी पुलिस ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को देकर आरोपियों की तलाश तेज की। शिकायत कर्ता के बताए आधार पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अजय दास मानिकपुरी और गजानन्द ऊर्फ गग्जू मानिकपुरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

              पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से लूट की मोबाइल, मोटरसायकल, ग्लब्स, बैग और टिफिन बाक्स को बरामद भी किया। आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।

                       पुलिस के अनुसार अजयदास मानिकपुरी यदुनन्दनगर तिफरा और गजानन्द ऊर्फ गज्जू मानिकपुरी बछेरापारा तिफरा का रहने वाला है।

close