CG: सड़क हादसे में नायब तहसीलदार समेत तीन दोस्तों की मौत

Shri Mi
3 Min Read

कवर्धा-छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें एक नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बोड़ला तहसील में पदस्थ सतीश कृशान के रूप में की गई है. दो मृतक उसके दोस्त हैं,जो उसके पास चिल्फी घाटी घुमने आए थे. वे सुबह -सुबह सरकारी बोलेरे वाहन से घुमने के लिए ही निकले थे. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में उनका बोलेरो वाहन आ गया. आमने-सामने की टक्कर में बोलेरे वाहन के परखच्चे उड़ गए. ट्रक भी पेड़ से जा टकराया.भीषण हादसे के चलते बोलेर में सवार चालक और उसके जो साथी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दरअसल, बोड़ला तहसील कार्यालय में पदस्थ रहे हैं  नायब तहसीलदार सतीश कृशान. उनकी शादी भी फिक्स हो गई थी. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. बताया जा रहा है कि सतीश से मिलने उसके दो दोस्त भी आए थे जिन्होंने चिल्फी घूमने की बात कही. सुबह-सुबह का नजारा देखने व प्रकृति का आनंद लेने तीनों व मित्र व एक और परिचित का साथी, जो आबकारी विभाग में गार्ड के रूप में पदस्थ है, वह भी जाते समय रास्ते में मिला. तो उसे भी एक घंटे में आने की बात कहकर साथ में बैठा लिए. सरकारी बोलेरे वाहन में सवार होकर तीनों चिल्फी घाटी का नजारा देखते हुए चिल्फी पहुंचे.इसी बीच आगे मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ बार्डर के धवईपानी ढाबे में चाय पीने की बात कहते हुए चारों आगे चले गए. चाय पीने के बाद चारों वापस आ रहे थे. तभी रास्ते में उनकी ट्रक से टक्कर हो गई. गाड़ी नायब तहसीलदार ही चला रहे थे. सामने बैठे दोनों व चालक के ठीक पीछे बैठे तीसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. आखिर में जो शख्स बैठा था,वह बच तो गया लेकिन उसे भी गंभीर चोट लगी है. चिल्फी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close