अचानकमार – बिंदावल में खोखर के शिलालेख पर नंदकुमार बघेल ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । अचानक मार की नैसर्गिक सुंदरता के मध्य, बिन्दावल ग्राम के पास स्थित मैकू गोंड़ के मठ एवं उसी से लगे हुवे  कोटा रेंज के तत्कालीन रेंजर स्व एम डब्लयू के खोखर के शिलालेख पर विगत गुरुवार मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दकुमार बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व खोखर के 8 वर्षीय प्रपौत्र अदीब खान ने भी अपने पूर्वज को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 
ज्ञात हो कि अचानकमार से कुछ किलोमीटर की दूरी पर बिन्दावल ग्राम से लगभग दो किलोमीटर पहले सड़क के किनारे मैकू गोंड़ की स्मृति में एक मठ बना हुआ है। मैकू गोंड़ वन विभाग में “फायर वॉचर” थे जो 10 अप्रैल 1949 को इसी स्थान पर एक आदमखोर शेर के शिकार बन गए।पास ही एक शिलालेख में अंकित है कि इसी स्थान पर कोटा फारेस्ट रेंज के तत्कालीन रेंज अफसर स्व. एम डब्लयू के खोखर ने 13 अप्रैल, 1949 को उस आदमखोर शेर को मार गिराया था।
तत्पश्चात श्री बघेल ने बिन्दावल ग्राम में आदिवासियों की एक सभा को सम्बोधित करते हुए ग्रामीणों हेतु एक विश्वविद्यालय एवं बुद्धमंगल भवन बनवाने की इच्छा प्रकट की। ग्राम वासियों की ओर से बिन्दावल के सरपंच रामावतार जायसवाल ने गांव के विस्थापन से सम्बंधित परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें विस्थापित नही किया जाता तब तक उन्हें जीवन की बुनियादी सुविधाओं से वंचित न किया जावे। इस अवसर पर मतदाता जागृति मंच की महिला मंच की प्रदेशाध्यक्ष, श्रीमती सायमा खान खोखर, अतहर अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close