केंद्रीय मंत्री हुए गिरफ्तार, सेशन कोर्ट ने ठुकरा दी अग्रिम जमानत की अर्जी

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तारी से पूर्व जमानत की अर्जी नामंजूर हो गई. रत्नागिरि कोर्ट ने जमानत अर्जी ठुकरा दी . इससे पहले रत्नागिरि पुलिस अधीक्षक नारायण राणे से मिलने पहुंचे. कागजी कार्रवाई की और नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया. नारायण राणे को अब रत्नागिरि कोर्ट में पेश किया जाएगा.नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) पर आपत्तिजनक बयान दिया था. सीएम उद्धव ठाकरे के स्वतंत्रता दिवस के भाषण का जिक्र करते हुए राणे ने कहा था कि मुख्यमंत्री को याद नहीं था कि देश की आजादी के कितने साल हो गए. वे पीछे मुड़ कर पूछ रहे थे. मैं वहां मौजूद होता तो उनके कान के नीचे थप्पड़ लगाता.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि नासिक पुलिस आयुक्त दीपक पांड्ये ने उनको गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. उन्होंने रत्नागिरि पुलिस से आग्रह किया था कि वे नारायण राणे को अरेस्ट करे. रत्नागिरी पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस कार्रवाई के वक्त पुलिस की बंदोबस्ती बढ़ा दी गई. संगमेश्वर में नारायण राणे को गिरफ्तार किया गया है.

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी तुरंत सुनवाई करने से किया इनकार

बता दें कि नारायण राणे अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट चले गए थे. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया. रत्नागिरि पुलिस द्वारा गिरफ्तार गया है.इससे पहले नारायण राणे के खिलाफ नासिक, पुणे सहित चार जगहों पर केस दर्ज किया गया था.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close