एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में राजधानी नहीं,CM ने जताई खुशी, बोले- लंबी दूरी….

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को दावा किया है कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ भारत से हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता था लेकिन अब नहीं। मुख्यमंत्री ने मीडिया में आयी एक रिपोर्ट ट्विटर पर साझा की और लिखा कि एशिया में 10 प्रदूषित शहरों में से आठ भारत के हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है। कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था। अब नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीएम ने कहा कि मेरे ट्वीट के बाद कुछ लोग पूछ रहे हैं कि हमने प्रदूषण के खिलाफ जंग जीत ली है क्या मैं संतुष्ट हूं? बिल्कुल भी नहीं। यह उत्साहजनक है कि अब हम दुनिया के सबसे प्रदूषणकारी शहर नहीं रहे। यह हमें प्रोत्साहित करता है कि हम सही रास्ते पर हैं। हालांकि, हम दुनिया का सबसे स्वच्छ शहर बनना चाहते हैं। यही हमारा लक्ष्य है। 

साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कुछ साल पहले डेल दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था। अब नहीं है! डेल के लोगों ने कड़ी मेहनत की। आज हमने बहुत सुधार किया है। अभी  एक लंबा रास्ता तय करना है। हम कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे ताकि हमें दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में जगह मिल सके।

भारत के 8 प्रदूषित शहर

गुरुग्राम, धारूहेड़ा,  मुजफ्फरपुर, तालकटर,  आनंदपुर, देवास , खड़कपाड़ा, दर्शन नगर

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close