नक्सल पीड़ित व्यक्तियों तथा आत्म समर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ेने दिया जा रहा राहत व पुर्नवास का लाभ

Chief Editor
3 Min Read

नारायणपुर– नारायणपुर जिला अंतर्गत नक्सल पीड़ित व्यक्तियों/परिवारों तथा आत्म समर्पित  नक्सलियों/संघम सदस्यों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से राहत एवं पुर्नवास योजना का लाभ राज्य शासन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री अभिजीत ंिसह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा इन नक्सल पीड़ित व्यक्तियों/परिवारों तथा आत्म समर्पित नक्सलियों/संघम सदस्यों को राज्य शासन के प्रावधानों के अनुरूप 18 लाख 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी गयी है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह भी इन परिवारों के प्रति संवेदनशीलतापूर्वक विचार करते हुए इने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। 
कलेक्टर अभिजीत सिंह ने पुलिस विभाग से प्राप्त प्रकरणों पर विचार करते हुए 3 परिवारों को सहायता राशि जारी की है। प्राप्त प्रकरणों में जिले के आम नागरिकों को नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबीरी के शक के आधार पर गांव से भगाये जाने के कारण 3 पीड़ित परिवारों को अपना मकान, घरेलू सामान आदि छोड़कर कहीं और जीवन यापन करने के फलस्वरूप उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है। इन 3 परिवारों में नारायणपुर जिले के ग्राम बाड़ापेंदा निवासी पुसेबाई पति स्व श्री लच्छूराम, नेवरू गोटा पिता स्व श्री बिज्जा और मालूराम नुरेटी पिता स्व पण्डरूराम को 30-30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी प्रकार आत्मसमर्पित नक्सली सदस्य जिन्होंने बिना हथियार के आत्म समर्पण किया है। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में ओरछा विकासखंड के ग्राम हिकुल के श्री जयराम मरकाम पिता श्री अड़मो मरकाम और एड़ानार निवासी श्री बलदेव उर्फ श्री अखिलेश हुर्रा पिता स्व मनीराम को 10-10 हजार रूपये प्रदान करने की स्वीकृति दी है। 

इसी प्रकार नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में नक्सलियों द्वारा किये गये ब्लास्ट में श्रीमती ममता शोरी पति श्री नंदलाल शोरी के घायल होने के कारण इन्हें 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी गयी है। वहीं आम नागरिकों की वाहन विभिन्न जो विभिन्न निर्माण कार्यों में लगाये गये थे, अज्ञात सीपीआई माओवादी संगठन के सशस्त्र नक्सलियों द्वारा वाहन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त किया गया।

क्षतिग्रस्त किये गये वाहन मालिकों में सवश्री विजय मंडावी पिता फूलसिंह और इशहाक कुरैशी पिता स्व एजी कुरैशी को ट्रेक्टर के एवज में 2-2 लाख रूपये प्रदान किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। बिरेन्द्र जोशी पिता श्री छबिलेश्वर और असीम मंडल पिता स्व अक्षय मंडल और मोहम्मद नाशिर कुरैशी पिता अब्दुल गनी कुरैशी के जेसीबी वााहन के एवज में तीनों को 3-3 लाख रूपये प्रदान किये जाने की मंजूरी दी है। इसी प्रकार और श्रीमती भाग्यलक्ष्मी / रविन्द्र बाबू राधाकृष्णा के पानी टेंकर को नक्सलियों द्वारा क्षतिग्रस्त करने के कारण इन्हें भी 3 लाख रूपये की आथिक सहायता प्रदान की है।   

close