PHOTO-NDRF के जवान,लगातार 55 घंटो से अधिक समय से दोनों एक ही जगह में बैठकर राहुल की हर एक्टिविटी पर नजर रखे हुए

Shri Mi
2 Min Read

जांजगीर- छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान एनडीआरएफ के जवान बी अनिल आंध्रप्रदेश और कापसे एल बी महाराष्ट्र से है इन दोनों के द्वारा बोरवेल के बाहर कैमरे का न सिर्फ वायर सम्हाल कर राहुल के हर गतिविधियों को बाहर प्रदर्शित किया जा रहा है अपितु आवाज लगा लगा कर वे दोनों राहुल तक केला ,जूस सहित अन्य सामग्रियां पहुचा रहे हैं। लगभग 55 घण्टे से अधिक समय से वे दोनों एक ही जगह में बैठे हुए हैं.लेटैस्ट न्यूज अपडेट के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,यहाँ क्लिक करे।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बचाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएँ दी है।श्री बघेल ने ईश्वर से की राहुल की सकुशल रिहाई की प्रार्थना भी की।साथ ही सीएम ने आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश कलेक्टर जांजगीर-चांपा व बिलासपुर कलेक्टर को भी किए है। बिलासपुर मे CIMS व अपोलो अस्पताल मे तैयारी रखने की भी बात कही है। जांजगीर कलेक्टर ने कहा कि हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रशासन की टीम मुस्तैद होकर इस ऑपरेशन को अंजाम देगी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशन में ग्राम पिहरीद, मालखरौदा जिला जांजगीर-चाम्पा में बोरवेल में 54 घण्टे से भी अधिक समय से फसे राहुल साहू को बाहर निकालने अंतिम दौर का रेस्क्यू शुरू हुआ। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल सहित सेना के अफसर,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ पूरी टीम छत्तीसगढ़ के इस सबसे बड़े रेस्क्यू में जा रही है।लेटैस्ट न्यूज अपडेट के लिए हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़े,यहाँ क्लिक करे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close