लोक सेवा आयोग ने निकाली टीचरों की बंपर वैकेंसी,3863 पदों पर होगी भर्ती…आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

चंडीगढ़ः New Teacher Vacancy 2022 सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं का सपना अब साकार होने वाला है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में टीचर पदों पर बंपर भर्ती करने जा रही है। टीचरों की भर्ती हरियाणा लोक सेवा आयोग के जरिए की जाएगी। इस भर्ती के संबंध में लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 21 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। 12 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन बंद हो जाएंगे।New Teacher Vacancy 2022 पीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रदेश में कुल 3863 टीचर पदों की भर्ती की जाएगी। इनमें कॉमर्स के लिए 180, कंप्यूटर साइंस के लिए 1633, फाइन आर्ट के लिए 580, हिस्ट्री के लिए 220, मैथमेटिक्स के लिए 250, म्यूजिक के लिए 80, फिजिकल एजुकेशन के लिए 680, पोलिटिकल साइंस विषय के लिए 240 पद शामिल हैं।

सामान्य वर्ग के लिए 2125 पद

पीजीटी टीचर के लिए निकाली पोस्ट में 2125 पद सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा एससी के 773, बीसी-A के लिए 386, बीसी-B के लिए 193, ईडब्लूएस के लिए 386 पद निर्धारित किए गए हैं। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के सचिव की ओर से ऑर्डर जारी किए गए हैं।

हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी

इन पदों के लिए सैलरी स्ट्रक्चर निर्धारित किया गया है। FPL-8 के तहत 47,600 से 1,51,100 रुपया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा हर विषय के लिए अलग अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है।

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर करना होगा। आवेदन में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरनी होंगी। आवेदन सब्मिट करने के बाद प्रिंट आउट भी उम्मीदवार जरूर ले लें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close