निजात अभियानः कटघोरा में सर्व समाज की बैठक में एस पी संतोष सिंह बोले- सभ्य समाज में नशे का कोई स्थान नहीं…

Chief Editor
3 Min Read

कोरबा । कटघोरा के अग्रसेन भवन में आयोजित सर्व समाज की बैठक में कटघोरा के मुकुटधर पांडे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कटघोरा नगर एवं समीपस्थ इलाकों के गणमान्य नागरिक शामिल थे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने समाज के सभी वर्गों एवं प्रमुखों का आह्वान करते हुए अपने उद्बोधन में सभ्य समाज में नशे को नकारने एवं इसके तीव्र विरोध का आग्रह किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर राज्य गीत का गायन किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया निजात अभियान पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है नशे के कारण अपराधों एवं अपराधिक तत्वों की सक्रियता को बढ़ने से रोकने हेतु ऐसे अभियान समाज एवं लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अति आवश्यक है। इस बैठक में साइबर क्राइम को लेकर भी चर्चा एवं जानकारी दी गई । आम जनों से आग्रह किया गया कि वे लुभावने विज्ञापनों एवं सोशल साइट के उपयोग के दौरान इस दिशा में सदैव सतर्क रहें।

निजात अभियान की सफलता एवं सक्रियता कटघोरा, कोरबा नगर एवं समीपस्थ क्षेत्रों में व्यापक रूप से सक्रिय है। जिसके परिणाम स्वरूप विगत 4 माह में एनडीपीएस एवं आबकारी के लगभग 1000 से अधिक प्रकरणों में 1150 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, इसमें कार्यवाही कर लगभग 150 लोगों को जेल भेजा गया है।

कटघोरा पुलिस द्वारा आयोजित निजात अभियान में प्रमुख रूप से कोरबा एस पी संतोष सिंह, कटघोरा एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, तहसीलदार के के लहरे, नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखन पाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पवन गर्ग, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, पार्षद मुरली साहू पवन शर्मा, सिंधी समाज के अध्यक्ष रमेश वाटवानी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय धनोदिया, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष राहुल डिकसेना, पत्रकार हितेश अग्रवाल, संदीप चौबे, कृष्ण गोपाल मित्तल, शशिकांत डिकसेना, शारदा पाल चंद्र कुमार श्रीवास सौरव यादव, विकास तिवारी, शिवशंकर जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में नगर के सर्व समाज गणमान्य नागरिक स्कूली बच्चे एवं पुलिस जवान विशेष रुप से उपस्थित रहे।अवैध नशे, ड्रग्स, शराब, आदि के विरोध में विगत दिनों से प्रारंभ इस निजात अभियान का समापन आज संपन्न किया गया।

close