ऑफलाइन क्लास बन्द..ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं.. विधायक पाण्डेय का प्रयास..संयुक्त संचालक से आदेश जारी..कांग्रेस अध्यक्ष ने भी जताया आभार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—संयुक्त कार्यालय शिक्षा विभाग ने संभाग के सभी विद्यालयों को आनलाइन क्लास और परीक्षाएं लिए जाने का आदेश जारी किया है। पत्र में लिखा गया है कि विधायक शैलेष पाण्डेय ने मामले में एक पत्र लिखकर आनलाइन क्लास लगाए जाने की मांग की है। इसके अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भी जिला प्रशासन और संयुक्त कार्यालय को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमणकाल में कक्षाएं और परीक्षाएं आनलाइन लिए जाने का निवेदन किया था। 
 
                 जानकारी देते चलें कि नगर विधायक शैलेष पांडेय ने अभिभावकों की मांग और कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संभागीय शिक्षा कार्यालय ने आनलाइन क्लास लिए जाने का आदेश दिया है। संभागीय कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय परीक्षाएं लिया जाएगा। बोर्ड की परीक्षाएं आफलाइन माध्यम से होंगी। पत्र में बताया गया है कि नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने डायरेक्टर और संभागीय कार्यालय को पत्र लिखकर मांग किया था कि अभी तक बच्चों की पढ़ाई आनलाइन हुई हैं। इसलिए परीक्षाओं का आयोजन भी आनलाइन  किया जाए। हाल फिलहाल लगने वाली सभी आफलाइन क्लास को बन्द किया जाए। विधायक ने पत्र में कोरोना संक्रमण का भी जिक्र किया है। मामले की गंभीरतो को देखते हुए डायरेक्ट के आदेश के बाद अभिभावकों की चिन्ता पर गौर करते हुए कक्षाओं को आनलाइन लिए जाने का आदेश दिया जाता है। बोर्ड को छोड़कर सभी कक्षाओं की परीक्षाएं भी आनलाइन होंगी।
 
                      आदेश जारी होने के बाद नगर विधायक ने शासन के प्रति आभार जाहिर किया है। पाण्डेय ने बताया कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अभिभावकों की चिंता को पेश किया था। मंत्री टेकाम को इस कदम के लिए अभिभावकों की तरफ से धन्यवाद जाहिर करता हूं। अब 25 लाख से अधिक बच्चे आनलाइन क्लास में शामिल होंगे और परीक्षा भी देंगे।
 
                                 बताते चलें कि मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भी कलेक्टर और संभागीय कार्यालय को पत्र को लिखकर आफलाइन क्लास संचालित किये जाने को कहा था। केशरवानी ने भी अभिभावकों की चिंता को पेश किया था। इसके अलावा कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर से भी मोबाइल पर चर्चा कर बच्चों की कक्षाएं और परीक्षाएं आनलाइन लिए जाने का जिक्र किय़ा था। 
 
           जानकारी हो कि विभिन्न स्कलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आफलाइन के विरोध में कलेक्टर जिला शिक्षा विभाग और संयुक्त कार्यालय का घेराव भी किया था। संभागीय कार्यालय के आदेश के बाद अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है। 
close