Old Pension Scheme-21 से 24 सितम्बर..”पेंशन के लिए पोस्टकार्ड अभियान” को छग प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का खुला समर्थन..

Chief Editor
chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

रायपुर-ओपीएस Old Pension Scheme (राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली अभियान) के तहत, आगामी 21 से 24 सितम्बर तक देशभर में केंद्र एवँ राज्य सरकार के मुखिया नेताओ को कर्मचारियों द्वारा बुढ़ापे के एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए पोस्ट कार्ड लिखा जाएगा। उक्त अभियान को “छत्तीसगढ़ प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ” द्वारा खुला समर्थन दिया गया है।संघ के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आगामी 21 से 24 सितम्बर तक देशभर में सभी विभागों के कर्मचारियों के द्वारा केंद्र एवँ राज्य सरकार के सत्तासीन सरकारों को पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Scheme) ओपीएस हेतु पोस्टकार्ड लिखा जाएगा।यह बात उल्लेखनीय है कि विगत 2004 में केंद्र की पूर्ववर्ती अटल बिहारी बाजपेयी सरकार ने 2005 के बाद नियुक्त सभी सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन को संसद में एक (बिल) कानून पास कर बंद कर दिया है तथा उसके जगह एनपीएस (New Pension Scheme) एनपीएस लागू किया है जो कर्मचारियों के हित मे बिल्कुल भी नहीं है बल्कि इससे कर्मचारियों को टोटल नुकसान है।CGWALL न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप् से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अतः एनपीएस को बंद कर इनके जगह पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन छिड़ा हुआ है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह पदाधिकारीद्वय रियाज अंसारी, पुरुषोत्तम पडोटी, छन्नूलाल साहू, अजय कड़व आदि द्वारा आगामी 21 से 24 सितम्बर तक प्रदेश के राज्यपाल एवँ मुख्यमंत्री को पत्र/पोस्टकार्ड लिखा जाएगा।

उक्त अभियान को “छत्तीसगढ़ प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ” द्वारा खुला समर्थन दिया गया है। प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने राज्य के 1,09,000 प्राथमिक शिक्षक साथियों से अपील की है कि सभी शिक्षाकर्मी वर्ग 03 साथीगण पुरानी पेंशन बहाली के उक्त अभियान को पुरजोर तरीके से सफल बनायें तथा आगामी 21 से 24 सितम्बर तक पुरानी पेंशन बहाली हेतु राज्य सरकार के राज्यपाल एवँ मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड/पत्र लिखेंगे।

close