सीरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला के नाम पर हुई Online ठगी, जालसाजों ने मांग लिए एक करोड़ रुपये

Shri Mi
3 Min Read

पुणे: सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को साइबर ठगों ने 1 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुणे पुलिस ने बताया कि कुछ जालसाजों ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला के फोन नंबर से मैसेज भेजकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। ठगों ने पूनावाला के नाम पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली है।इस संबंध में बुंदगार्डन थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूनावाला के साथ ठगी की यह घटना बुधवार और गुरुवार की दोपहर के बीच में हुई। खबरों के अनुसार अज्ञात ठगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

एफआईआर के अनुसार ठगों ने सीरम इंस्टिट्यूट के एक निदेशक सतीश देशपांडे को अदार पूनावाला के नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश भेजा और साथ में दिये गये बैंक खातों में तुरंत मनी ट्रांसफर के लिए कहा। सतीश देशपांडे सहित कंपनी के अधिकारियों ने इसे बॉस अदार पूनावाला का आदेश माना और दिये गये बैंक खाते में ऑनलाइन 1,01,01,554 रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी।मामले में पुलिस का कहना है कि चूंकि ठगों द्वारा सीधे अदार पूनावाल के नंबर से मैसेज किया गया और वो भी अर्जेंट मनी ट्रांसफर के लिए तो कर्मचारियों ने मैसेज के वैरिफिकेशन के बारे में नहीं सोचा और यही सोचा कि यह व्हाट्सएप संदेश सीईओ अदाल पूनावाल की तरफ से हैं।

हालांकि, मैसेज में दिये गये पैसे ट्रांसफर करने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि अदार पूनावाला की ओर से उससे पहले कभी व्हाट्सएप मैसेज के जरिए किसी भी तरह के मनी ट्रांसफर की मांग नहीं की हई है। 

उसके बाद मामले में आंतरिक पड़ताल हुई, जिसमें साफ हुआ कि सीईओ पूनावाला की ओर से इस तरह का कोई संदेश भेजा ही नहीं गया है। जिसके बाद सीरम इंस्टिट्यूट के कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गये। आनन-फानन में कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।मामले में पुणे पुलिस ने कहा है कि वो इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं ठगी के इस मामले में सीरम कंपनी, उसके सीईओ अदार पूनावाला या अन्य किसी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close