PADDY PURCHASE : धान का बोनस कितना मिलेगा…? पहले से कितना अधिक रुपया जमा हो रहा किसानों के खाते में …? पढ़िए – पूरा हिसाब,पूरी हो रही मोदी की एक और गारंटी

Chief Editor
4 Min Read

PADDY PURCHASE:रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णु देव की सरकार चुनाव के समय मोदी का गारंटी के तहत किसानों को दिया अपना सबसे बड़ा वादा पूरा करने जा रही है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के किसानों को धान  का बोनस एकमुश्त मिल रहा है। देश में छत्तीसगढ़ सबसे अधिक कीमत पर धान खरीदने वाला राज्य हो गया है । सबसे अहम बात यह है कि छत्तीसगढ़ के किसानों को इस बार पहले के मुकाबले 317 रुपए प्रति क्विंटल अधिक कीमत मिल रही है। सीधे तौर पर हिसाब लगाया जाए तो 1 एकड़ वाले किसान को 21 क्विंटल धान बेचने पर करीब 19 हजार रुपए का बोनस मिल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 12 मार्च का दिन खुशखबरी लेकर आया है। इस दिन छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों को धान पर बोनस की राशि का भुगतान कर रही है। 2023 के चुनाव में भाजपा ने किसानों को वादा किया था कि वह 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदेगी। इस बार खरीफ सीजन में करीब 24 लाख 75 हज़ार किसानों से समर्थन मूल्य पर 144. 92 लाख टन धान की खरीदी की गई है। समर्थन मूल्य की दर पर किसानों को 31 हज़ार 914 करोड रुपए का भुगतान किया जा चुका है। बीजेपी ने वादा किया था कि वह समर्थन मूल्य और बोनस की राशि के बाद समर्थन मूल्य के बाद बोनस की राशि यानी अंतर की रकम एकमुश्त देगी। मंगलवार को अंतर की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक किसानों के खाते में सरकार की ओर से अंतर की राशि के रूप में 13 हज़ार 320 करोड रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इस तरह अगर पिछली सरकार और मौजूदा सरकार की ओर से दी जा रही धान की कीमत का हिसाब -किताब देखें तो इस बार छत्तीसगढ़ के किसानों को 917 प्रति क्विंटल की दर से अंतर की राशि दी जा रही है । जबकि इसके पहले 600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अंतर की राशि दी जाती थी। मंगलवार को अंतर की राशि का भुगतान होने के साथ ही किसानों को 44 हज़ार करोड रुपए मिलेंगे ।

विष्णु देव सरकार की ओर से एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को धान की अंतर की राशि का भुगतान किया जा रहा है । किसान उन्नति योजना के तहत 12 मार्च को इसका भुगतान होगा। इस मौके पर बालोद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा अंतर की राशि जारी करेंगे । इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ के हर जिले में भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार ने किसानों को दिया हुआ अपना बड़ा वादा पूरा किया है। इस बार पहले के मुकाबले किसानों  को धान का अधिक दाम मिल रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। छत्तीसगढ़ में अधिकतर किसान धान की खेती करते हैं और धान ही छत्तीसगढ़ की इकॉनामी का एक प्रमुख आधार स्तंभ है। किसानों को राशि मिलने से  इसका सीधा असर बाजार पर पड़ेगा और प्रदेश की आर्थिक स्थिति इससे और मजबूत होगी। छत्तीसगढ़ में के किसानों में इसे लेकर बड़ा उत्साह नजर आ रहा है ।

close