Padma Awards 2023: यहां देखें पुरस्कार पाने वाले सभी नाम

Shri Mi
3 Min Read

Padma Awards 2023 Winners List: देश के 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम को केंद्र सरकार ने इस बार के पद्म पुरस्कार विजेता हस्तियों के नामों की लिस्ट (Padma Awards 2023) जारी कर दी है. इस बार सरकार 6 पद्म विभूषण, 9 पद्म भूषण और 91 पद्मश्री समेत कुल 106 लोगों को पद्म पुरस्कारों Padma Awards 2023से सम्मानित कर रही है, जिनमें देश के पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), चिकित्सा के क्षेत्र में ORS के घोल की खोज करके क्रांति लाने वाले डॉ. दिलीप महालनोबीस (Dilip Mahalanabis) और देश के इकलौते प्रिट्जकर अवॉर्ड सम्मानित आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोशी (Balkrishna Doshi) को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान दिया जा रहा है. इनके अलावा पद्म विभूषण सम्मान पाने वालों में प्रख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन (Zakir Hussain), कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा (SM Krishna) और NRI अमेरिकी गणितज्ञ श्रीनिवास वर्धन (Srinivasa Varadhan) का नाम शामिल है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Padma Awards 2023 Winners List:डॉ. महालनोबीस को पद्म विभूषण सम्मान करीब 50 साल पहले बांग्लादेशी मुक्ति संग्राम के दौरान लाखों लोगों की जान बचाने में उनके योगदान के लिए दिया(Padma Awards 2023) जा रहा है. डॉ. महालनोबीस 1971 में भारत आए बांग्लादेशी शरणार्थियों के शिविरों में ड्यूटी पर थे, जब लाखों शरणार्थी जानलेवा डायरिया की चपेट में आ गए थे. दवाइयों की कमी में डॉ. महालनोबीस ने ओआरएस के घोल की ईजाद की थी, जिससे इन शरणार्थियों की जान बची थी और यह फॉर्मूला आज भी कारगर साबित हो रहा है. बताया जाता है कि इस फॉर्मूले के कारण शिविरों में मरने वालों की संख्या 30% से घटकर महज 4% रह गई थी.

Padma Awards 2023 Winners List:पद्मभूषण सम्मान(Padma Awards 2023) पाने वाले 9 लोगों की सूची में बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला, शिक्षाविद् एसएल भायरप्पा, सोशल वर्कर सुधा मूर्ति (इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी), दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना अय्यर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर और कमलेश डी पटेल का नाम शामिल है.

पद्म श्री पाने वालों में ये नाम कुछ अलग हैं

अंडमान के सेवानिवृत्त सरकारी डॉक्टर रतन चंद्र कर, फिलहाल दुनिया से बेहद अलग नॉर्थ सेंटिनल से 48 किलोमीटर दूर एक रिमोट द्वीप में रहने वाली जरावा जनजाति को बचाने पर काम कर रहे हैं. आदिवासी सिद्दी समुदाय को आगे लाने के लिए काम कर रहीं हीराबाई लोबी का नाम भी इस लिस्ट में है, तो पिछले 50 साल से वंचितों का इलाज महज 5 रुपये के पर्चे पर कर रहे  जबलपुर के डॉक्टर मुनीश्वर चंदर डावर को भी पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.Padma Awards 2023

यहां देख सकते हैं पद्म पुरस्कार पाने वालों की पूरी लिस्ट.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close