Paper Leak: 10वीं के पेपर लीक मामले में 3 अधिकारी सस्पेंड

Shri Mi
3 Min Read

Paper Leak: तेलंगाना में 10वीं कक्षा का परीक्षा पत्र लीक(Paper Leak) हो जाने को लेकर घमासान छिड़ा है. दरअसल राज्य के विकराबाद में 10वीं की परीक्षा शुरू होने के कुछ समय पहले ही तेलुगु भाषा का पेपर (Telugu Paper Leak) व्हाट्सएप पर लीक हो गया. प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में तेलंगाना शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. बता दें कि विकराबाद के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर प्रश्न पत्र लीक करने का आरोप है. इस मामले में एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

10वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य शिक्षा विभाग (Telangana Education Department) ने जिन लोगों का निलंबन किया है उनमें एक मुख्य अधीक्षक, एक विभागीय अधिकारी और एक निरीक्षक शामिल हैं. इन अधिकारियों पर आरोप है कि ये परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन लेकर गए और प्रश्न पत्र की फोटो लेकर उसे विकाराबाद में लीक कर दिया.

यूथ कांग्रेस ने फूंका CM का पुतला
वहीं प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में राज्य में सियासत भी शुरू हो गई है. यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री केसीआर (CM KCR) का पुतला फूंका. यही नहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी (Sabitha Indra Reddy) के इस्तीफे की मांग की. इसके अतिरिक्त इस मामले में बीजेपी ने भी केसीआर सरकार का घेराव किया है. प्रदेश बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay) के मुताबिक केसीआर सरकार में परीक्षा के पेपर लीक होना अब सामान्य बात हो गई है.

BJP ने की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
यूथ कांग्रेस की तरह बीजेपी प्रमुख संजय का भी कहना है कि शिक्षा मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने केसीआर सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के गलत फैसलों से छात्रों के जीवन को नुकसान पहुंच रहा है. इस दौरान संजय ने यह भी कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए कि छात्र बाकी की परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में दे सकें. साथ ही उन्होंने मामले में दोषी लोगों को कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की. बता दें कि इससे पहले तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) के समूह- I प्रारंभिक परीक्षा और अन्य परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी लीक हो गए थे. अब 10वीं का तेलुगू का परीक्षा पत्र लीक हो जाने से राज्य में हंगामा खड़ा हो गया है.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close