परसा कोल ब्लॉकःभूपेश बघेल बोले- बाबा साहब नहीं चाहेंगे तो पेड़ क्या एक डगाल भी नहीं कटेगी..

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने परसा कोल ब्लॉक के मामले में एक अहम् बात कही है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बयान को लेकर उन्होने कहा कि गोली चलने की नौब़त नहीं आएगी और जो गोली चलाने वाले हैं, उन पर ही पहले गोली चल जाएगी। सीएम ने यह भी कहा कि बाबा साहब उस इलाके के विधायक हैं और वे नहीं चाहेंगे तो पेड़ क्या एक डगाल भी नहीं कटेगी ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब़ है कि टी.एस. सिंहदेव सोमवार को सरगुजा इलाके में हरिहरपुर गांव गए थे । जहां पर पिछले काफ़ी समय से ग्रामीण धरना दे रहे हैं और परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ काटे जाने का विरोध कर रहे हैं। वहां से यह ख़ब़र सुर्ख़ियों में रही कि टी.एस. सिंहदेव ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे अपनी एकजुटता बनाए रख़े। उन्होने यह भी कहा था कि इस मामले में अगर कोई चली तो सबसे पहले उन पर ही चलेगी। उनके इस बयान को लेकर मंगलवार को मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया था । इसके जवाब में सीएम ने कहा कि हमारे बाबा साहब़ का भी बयान आया है… पहली गोली चलेगी तो मुझे लगेगी ….। गोली चलने की नौब़त ही नहीं आएगी। जो गोली चलाने वाले हैं, उनको ही पहली गोली चल जाएगी । सीएम ने आगे यह भी कहा कि बाबा साहब हमारे वरिष्ठ मंत्री हैं। वे उस क्षेत्र के विधायक हैं। वे नहीं चाहते तो पेड़ क्या एक डगाल भी नहीं कटेगी ।

परसा कोल ब्लॉक के मुद्दे पर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल के बयान को लेकर पूछा गया तो भूपेश बघेल ने कहा कि सीधी सी बात है कि अगर उनको यह लग रहा है कि इसका विरोध हो रहा है तो भारत सरकार से मांग करें कि कोयला खदान का आबंटन रद्द कर दिया जाए। ना रहे बांस ना बजे बांसुरी…..।

close